34वीं राष्ट्रीय जूनियर हैंडबॉल चैंपियनशिप में खेलने खेलने प्रदेश के बालकों की टीम सुंदर नगर हिमाचल प्रदेश रवाना हो गई। वहां पर पांच जून से स्पर्धा का प्रारंभ होगा।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश संघ के सचिव बशीर अहमद खान ने बताया कि स्पर्धा में खेलने के लिए 18 सदस्यों की टीम रवाना हुई है। खेलने जाने से पहले टीम का प्रशिक्षण शिविर भिलाई में लगाया गया था। टीम को खेल विभाग ने ट्रेक शूट और एनएमडीसी ने प्लेइंग किट दी है।
टीम इस प्रकार है- सलमान खान, मो. सोहेल अख्तर, संजीव, पी. दिनकर, संदीप कुमार (राष्ट्रीय हैंडबॉल अकादमी), मंजीत सिंह, प्रतीक आनंद, कुलदीप, देवेश गांवरे, अनुभव आर्य, संजय सिंह, कुमार स्वामी, मोहसिन खान, मोहनिश वर्मा (दुर्ग), राहुल ठाकुर (सरगुजा), अनुभव तिवारी (रायपुर)। प्रशिक्षक बीडी करुपति, मैनेजर विजय बहादुर।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश संघ के सचिव बशीर अहमद खान ने बताया कि स्पर्धा में खेलने के लिए 18 सदस्यों की टीम रवाना हुई है। खेलने जाने से पहले टीम का प्रशिक्षण शिविर भिलाई में लगाया गया था। टीम को खेल विभाग ने ट्रेक शूट और एनएमडीसी ने प्लेइंग किट दी है।
टीम इस प्रकार है- सलमान खान, मो. सोहेल अख्तर, संजीव, पी. दिनकर, संदीप कुमार (राष्ट्रीय हैंडबॉल अकादमी), मंजीत सिंह, प्रतीक आनंद, कुलदीप, देवेश गांवरे, अनुभव आर्य, संजय सिंह, कुमार स्वामी, मोहसिन खान, मोहनिश वर्मा (दुर्ग), राहुल ठाकुर (सरगुजा), अनुभव तिवारी (रायपुर)। प्रशिक्षक बीडी करुपति, मैनेजर विजय बहादुर।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें