राष्ट्रीय यूथ बास्केटबॉल में छत्तीसगढ़ की बालिका टीम के साथ बालकों की टीम ने भी शानदार खेल दिखाते हुए सेमीफाइनल में स्थान बना लिया। लीग में दो मैच हारने वाली छत्तीसगढ़ की बालिका टीम ने जोरदार खेल दिखाते हुए अंतिम लीग में तमिलनाडु को मात देकर पहले क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाया फिर क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक को हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया।
नागपुर में खेली जा रही स्पर्धा के बारे में जानकारी देते हुए बालिका टीम के कोच राजेश पटेल ने बताया कि क्वार्टर फाइनल में छत्तीसगढ़ ने कर्नाटक को आसानी से एकतरफा मुकाबले में 68-44 से परास्त किया। इस मैच में विजेता टीम के लिए संगीता दास ने 12, पूनम चतुर्वेदी ने 10, अंजना डेजी एक्का ने 32, निशा नेताम ने 8, साधना आर्य ने 8 बनाए। बालकों के वर्ग में छत्तीसगढ़ ने पंजाब को काफी संघर्षपूर्ण मुकाबले में 82-78 से हराया। इस मैच में आकाश भसीन ने सबसे ज्यादा 45 अंक कृष्णा पांडेय और यू अजय ने 8-8 अंक बनाए। बालिकाओं का सेमीफाइनल बुधवार को 3 बजे और बालकों का सात बजे खेला जाएगा। इन मैचों को डीडी स्पोर्ट्स पर सीधा प्रसारण होगा।
नागपुर में खेली जा रही स्पर्धा के बारे में जानकारी देते हुए बालिका टीम के कोच राजेश पटेल ने बताया कि क्वार्टर फाइनल में छत्तीसगढ़ ने कर्नाटक को आसानी से एकतरफा मुकाबले में 68-44 से परास्त किया। इस मैच में विजेता टीम के लिए संगीता दास ने 12, पूनम चतुर्वेदी ने 10, अंजना डेजी एक्का ने 32, निशा नेताम ने 8, साधना आर्य ने 8 बनाए। बालकों के वर्ग में छत्तीसगढ़ ने पंजाब को काफी संघर्षपूर्ण मुकाबले में 82-78 से हराया। इस मैच में आकाश भसीन ने सबसे ज्यादा 45 अंक कृष्णा पांडेय और यू अजय ने 8-8 अंक बनाए। बालिकाओं का सेमीफाइनल बुधवार को 3 बजे और बालकों का सात बजे खेला जाएगा। इन मैचों को डीडी स्पोर्ट्स पर सीधा प्रसारण होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें