प्रदेश के खेल विभाग को तीन और प्रशिक्षकों की भर्ती करने की शासन से मंजूरी मिल गई है। अगस्त तक प्रशिक्षकों की भर्ती करने की तैयारी चल रही है। इस समय 2002 के सेटअप के अनुसार विभाग में पांच प्रशिक्षक हैं। चार प्रशिक्षकों की भर्ती इस सत्र में हुई है।
छत्तीसगढ़ में होने वाले 37वें राष्ट्रीय खेलों को देखते हुए खेल संचालक जीपी सिंह ने विभाग में 2002 के सेटअप में खाली पड़े 8 में से सात प्रशिक्षकों के पदों की भर्ती करने के लिए शासन से मंजूरी मांगी थी। इस मंजूरी के पहले चरण में चार प्रशिक्षकों कीभर्ती को मंजूरी मिली थी। पहले प्रशिक्षक के रूप में उत्कृष्ट खिलाड़ी तीरंदाजी के कोच टेकलाल पुर्रे की भर्ती की गई। इसके बाद हॉकी के दो प्रशिक्षक रश्मि तिर्की और राकेश टोपो के साथ वालीबॉल के प्रशिक्षक हरगुलशन सिंह की नियुक्ति पिछले माह ही की गई है। अब खेल विभाग को शासन से खाली पड़े तीन प्रशिक्षकों के पद भरने की मंजूरी मिली है। इस मंजूरी के बाद अब खेल विभाग विज्ञापन निकालने की तैयारी में है। इस समय खेल संचालक जीपी सिंह टेÑनिंग पर गए हुए हैं, उनके आते ही 15 जुलाई में विज्ञापन निकालने के बाद अगस्त तक प्रशिक्षकों के पद भरे जाने की बात खेल विभाग के अधिकारी कह रहे हैं। प्रशिक्षकों के साथ विभाग को छह भृत्य और एक वाहन चालक के पद की भी स्वीकृति मिली है।
छत्तीसगढ़ में होने वाले 37वें राष्ट्रीय खेलों को देखते हुए खेल संचालक जीपी सिंह ने विभाग में 2002 के सेटअप में खाली पड़े 8 में से सात प्रशिक्षकों के पदों की भर्ती करने के लिए शासन से मंजूरी मांगी थी। इस मंजूरी के पहले चरण में चार प्रशिक्षकों कीभर्ती को मंजूरी मिली थी। पहले प्रशिक्षक के रूप में उत्कृष्ट खिलाड़ी तीरंदाजी के कोच टेकलाल पुर्रे की भर्ती की गई। इसके बाद हॉकी के दो प्रशिक्षक रश्मि तिर्की और राकेश टोपो के साथ वालीबॉल के प्रशिक्षक हरगुलशन सिंह की नियुक्ति पिछले माह ही की गई है। अब खेल विभाग को शासन से खाली पड़े तीन प्रशिक्षकों के पद भरने की मंजूरी मिली है। इस मंजूरी के बाद अब खेल विभाग विज्ञापन निकालने की तैयारी में है। इस समय खेल संचालक जीपी सिंह टेÑनिंग पर गए हुए हैं, उनके आते ही 15 जुलाई में विज्ञापन निकालने के बाद अगस्त तक प्रशिक्षकों के पद भरे जाने की बात खेल विभाग के अधिकारी कह रहे हैं। प्रशिक्षकों के साथ विभाग को छह भृत्य और एक वाहन चालक के पद की भी स्वीकृति मिली है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें