भारतीय बास्केटबॉल फेडरेशन द्वारा दिल्ली में अमरीका के प्रशिक्षकों से दिलाए जाने वाले प्रशिक्षण शिविर में छत्तीसगढ़ के रिकॉर्ड 21 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश बास्केटबॉल संघ के सचिव राजेश पटेल ने बताया कि भारत में बास्केटबॉल को आगे बढ़ाने हेतु विशेष रुप से अमरीका से चार प्रशिक्षक भारत के 25 पुरुष, 25 महिला, एवं 30 यूथ बालक, 30 बालिका खिलाड़ियों को 4 माह का विशेष प्रशिक्षण दिल्ली में दे रहे हैं। चारों वर्गाें की एशियन स्पर्धा अगस्त से लेकर अक्टूबर में होगी। शिविर 110 खिलाड़ी में सर्वाधिक 21 खिलाड़ी छत्तीसगढ़ के हैं। इन खिलाड़ियों13 खिलाड़ी भिलाई इस्पात संयंत्र के हंै जो इस प्रकार है जैलना जौस, अजय प्रताप सिंह, जानकी रामनाथ, पूनम चतुर्वेदी, अंजना डेजी इक्का, पूजा अम्बिठ, शरणजीत कौर, संगीता कौर, ए कविता, संगीता दास, दिनेश मिश्रा, मी मुरली, लोकेश शर्मा, पांच खिलाड़ी एम पुष्पा, भारती नेताम, कविता, अरूणा किन्डो, किरण पाल सिंह दपूमध्यरेल्वे बिलासपुर की हैं । तीन यूथ खिलाड़ी संजीव कुमार, आकाश भसीन, ओम जायसवाल राजनांदगांव के हंै।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश बास्केटबॉल संघ के सचिव राजेश पटेल ने बताया कि भारत में बास्केटबॉल को आगे बढ़ाने हेतु विशेष रुप से अमरीका से चार प्रशिक्षक भारत के 25 पुरुष, 25 महिला, एवं 30 यूथ बालक, 30 बालिका खिलाड़ियों को 4 माह का विशेष प्रशिक्षण दिल्ली में दे रहे हैं। चारों वर्गाें की एशियन स्पर्धा अगस्त से लेकर अक्टूबर में होगी। शिविर 110 खिलाड़ी में सर्वाधिक 21 खिलाड़ी छत्तीसगढ़ के हैं। इन खिलाड़ियों13 खिलाड़ी भिलाई इस्पात संयंत्र के हंै जो इस प्रकार है जैलना जौस, अजय प्रताप सिंह, जानकी रामनाथ, पूनम चतुर्वेदी, अंजना डेजी इक्का, पूजा अम्बिठ, शरणजीत कौर, संगीता कौर, ए कविता, संगीता दास, दिनेश मिश्रा, मी मुरली, लोकेश शर्मा, पांच खिलाड़ी एम पुष्पा, भारती नेताम, कविता, अरूणा किन्डो, किरण पाल सिंह दपूमध्यरेल्वे बिलासपुर की हैं । तीन यूथ खिलाड़ी संजीव कुमार, आकाश भसीन, ओम जायसवाल राजनांदगांव के हंै।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें