खेल विभाग के 100 बिस्तर वाले हास्टल का काम अंतिम चरण में चल रहा है। ट्रांसफार्मर लगाने जहां 5 लाख 88 हजार की राशि मंजूर हो गई है, वहीं इंटीरियल के काम के लिए लोक निर्माण विभाग ने प्रस्ताव बनाकर मंत्रालय भेजा है। इंटीरियल के काम के बाद हास्टल प्रारंभ कर दिया जाएगा।
राजधानी में आयोजनों के लिए खिलाड़ियों को ठहराने में होने वाली परेशानी से बचने के लिए खेल विभाग ने साइंस कॉलेज के मैदान में मिली जमीन 100 बिस्तरों वाले हास्टल का निर्माण कराया है। इसका काम अब अंतिम चरण में है। हास्टल में इंटीरियल के काम के साथ विद्युत व्यवस्था का ही काम शेष है। विद्युत व्यवस्था करने हास्टल के पास ही विद्युत मंडल से ट्रांसफार्मर लगाने के लिए मंत्रालय से 5 लाख 88 हजार की राशि मिल गई है। ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए बुधवार को ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने हास्टल का निरीक्षण करके स्थान तय किया है। ट्रांसफार्मर लगने के बाद इंटीरियल का काम किया जाएगा और फिर हास्टल की सौगात खिलाड़ियों को दी जाएगी। हास्टल बनते ही साइंस कॉलेज मैदान में हॉकी और तीरंदाजी की अकादमी प्रारंभ करने की योजना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें