राष्ट्रीय सब जूनियर थ्रोबॉल में खेलने प्रदेश के बालक और बालिकाओं की टीम होशंगाबाद के लिए गुरुवार को रवाना हो गई। टीम के रवाना होने से पहले प्रदेश संघ के अध्यक्ष हरमिंदर सिंह होरा ने टीम को किट प्रदान की।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश संघ के सचिव अतुल शुक्ला ने बताया कि राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन 10 से 12 जून तक किया गया है। इसमें शामिल होने जाने से पहले प्रदेश की टीमों का प्रशिक्षण शिविर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के आउटडोर स्टेडियम में लगाया गया। टीम के अंतिम खिलाड़ियों का चयन गुरुवार को किया गया।
टीम इस प्रकार है- बालिका टीम- रौशनी, नेहा, गीता डेहरे, आकृति राजपूत, सत्यभामा शर्मा, मोनिका भोईहार, योग्यता सेन, निष्ठा जोशी, लिलिमा बाग, दिग्जया जैन, चंचला जैन और आशु। बालक टीम- अब्दुल साजिद, चमन यदु, नौशादुद्दीन, दीपांशु, सुमित चौरसिया, गरुरुदेव सिंह, विजय कुमार वर्मा, एमडी इकबाल, कोमल सिंह, कुलदीप देवांगन, विकास सिंग, नितिन बरड़िया। कोच जावेद और अल्का दुबे, मैनेजर मारूती नंदन मरकाम हैं।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश संघ के सचिव अतुल शुक्ला ने बताया कि राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन 10 से 12 जून तक किया गया है। इसमें शामिल होने जाने से पहले प्रदेश की टीमों का प्रशिक्षण शिविर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के आउटडोर स्टेडियम में लगाया गया। टीम के अंतिम खिलाड़ियों का चयन गुरुवार को किया गया।
टीम इस प्रकार है- बालिका टीम- रौशनी, नेहा, गीता डेहरे, आकृति राजपूत, सत्यभामा शर्मा, मोनिका भोईहार, योग्यता सेन, निष्ठा जोशी, लिलिमा बाग, दिग्जया जैन, चंचला जैन और आशु। बालक टीम- अब्दुल साजिद, चमन यदु, नौशादुद्दीन, दीपांशु, सुमित चौरसिया, गरुरुदेव सिंह, विजय कुमार वर्मा, एमडी इकबाल, कोमल सिंह, कुलदीप देवांगन, विकास सिंग, नितिन बरड़िया। कोच जावेद और अल्का दुबे, मैनेजर मारूती नंदन मरकाम हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें