राजधानी रायपुर में साई सेंटर के नियमित प्रारंभ होने के बाद सेंटर के लिए एक फिजियो की मांग की गई है। सेंटर के प्रभारी ने इसके लिए भोपाल के क्षेत्रीय कार्यालय को पत्र लिखा है। इधर बालिका खिलाड़ियों का हास्टल जल्द तैयार की मांग सोमवार को निगम के आयुक्त के सामने रखी जाएगी।
रायपुर से साई सेंटर में 17 जून से सात खेलों का नियमित प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया है। अभी सात खेलों में से सेंटर में दो खेलों के प्रशिक्षक नहीं हंै। जूडो के लिए नरेन्द्र कम्बोज, भारोत्तोलन के लिए गजेन्द्र पांडे, बैडमिंटन के लिए शाहनवाज खान, कयाकिंग के लिए नवीन साहू, फुटबॉल के लिए अस्थाई स्वप्निश पाठक और वालीबॉल के लिए अजीत कुट्टन हैं। एथलेटिक्स में कोई प्रशिक्षक नहीं हैं। एथलेटिक्स के खिलाड़ियों को भोपाल भेजने की योजना है, ऐसे में उनके प्रशिक्षक की फिलहाल नियुक्ति की संभावना भी नहीं है। वालीबॉल के प्रशिक्षक चंदर सिंह का आना तय है, लेकिन अब तक दिल्ली से उनके यहां आने के आर्डर नहीं निकल सके हैं। चंदर सिंह इस समय जोधपुर में पदस्थ हैं। फुटबॉल के लिए स्थाई प्रशिक्षक के रूप में खेल विभाग की प्रशिक्षक सरिता कुजूर को मांगा गया है।
सेंटर के प्रभारी ने बताया कि खिलाड़ियों के चोटिल होने को देखते हुए हमने क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल को शनिवार को एक पत्र लिखकर फिजियो की मांग की है।
आयुक्त से मिलेंगे सोमवार को
सेंटर के प्रभारी शाहनवाज खान ने बताया कि सेंटर के बालिका हास्टल को जल्द तैयार की मांग वे सोमवार को निगम के आयुक्त से मिलकर करेंगे। उनसे चर्चा के बाद ही बालिका खिलाड़ियों की सूची जारी करके उनको मूल्यांकन शिविर के लिए बुलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि भोपाल क्षेत्रीय कार्यालय के निदेशक आरके नायडु ने भी निगम आयुक्त को पत्र लिखकर हास्टल का अधूरा काम जल्द पूरा करने की मांग की है।
रायपुर से साई सेंटर में 17 जून से सात खेलों का नियमित प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया है। अभी सात खेलों में से सेंटर में दो खेलों के प्रशिक्षक नहीं हंै। जूडो के लिए नरेन्द्र कम्बोज, भारोत्तोलन के लिए गजेन्द्र पांडे, बैडमिंटन के लिए शाहनवाज खान, कयाकिंग के लिए नवीन साहू, फुटबॉल के लिए अस्थाई स्वप्निश पाठक और वालीबॉल के लिए अजीत कुट्टन हैं। एथलेटिक्स में कोई प्रशिक्षक नहीं हैं। एथलेटिक्स के खिलाड़ियों को भोपाल भेजने की योजना है, ऐसे में उनके प्रशिक्षक की फिलहाल नियुक्ति की संभावना भी नहीं है। वालीबॉल के प्रशिक्षक चंदर सिंह का आना तय है, लेकिन अब तक दिल्ली से उनके यहां आने के आर्डर नहीं निकल सके हैं। चंदर सिंह इस समय जोधपुर में पदस्थ हैं। फुटबॉल के लिए स्थाई प्रशिक्षक के रूप में खेल विभाग की प्रशिक्षक सरिता कुजूर को मांगा गया है।
सेंटर के प्रभारी ने बताया कि खिलाड़ियों के चोटिल होने को देखते हुए हमने क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल को शनिवार को एक पत्र लिखकर फिजियो की मांग की है।
आयुक्त से मिलेंगे सोमवार को
सेंटर के प्रभारी शाहनवाज खान ने बताया कि सेंटर के बालिका हास्टल को जल्द तैयार की मांग वे सोमवार को निगम के आयुक्त से मिलकर करेंगे। उनसे चर्चा के बाद ही बालिका खिलाड़ियों की सूची जारी करके उनको मूल्यांकन शिविर के लिए बुलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि भोपाल क्षेत्रीय कार्यालय के निदेशक आरके नायडु ने भी निगम आयुक्त को पत्र लिखकर हास्टल का अधूरा काम जल्द पूरा करने की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें