रविवार, 24 अप्रैल 2011

महापौर ने दी संघ को नि:शुल्क अभ्यास की मंजूरी

इंडोर स्टेडियम में कराते खिलाड़ियों को नि:शुल्क अभ्यास करने की मंजूरी महापौर किरणमयी नायक ने दी है। अब खिलाड़ी वहां पर सुबह और शाम अभ्यास कर सकेंगे।
प्रदेश कराते संघ के अजय साहू ने बताया कि हमारे संघ के खिलाड़ी महापौर से मिले और उनसे आग्रह किया कि स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में खेल का माहौल है, ऐसे में इंडोर में खिलाड़ियों को सुबह और शाम अभ्यास करने की इजाजत दी जाए। महापौर ने खिलाड़ियों की मांग मानते हुए उनको अभ्यास के लिए मंजूरी दे दी है। श्री साहू ने कहा कि महापौर के इस कदम से कराते के खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए अब शहर के मध्य में एक नियमित स्थान मिल पाएगा। उन्होंने बताया कि ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर के साथ इंडोर में नियमित क्लास प्रारंभ की जाएगी। पूछने पर श्री साहू ने बताया कि इस समय रायपुर में साहू भवन, देवेन्द्र नगर, शंकर नगर, फाफाडीह और रायपुर में नियमित क्लास चलती है, जहां करीब 250 खिलाड़ी प्रशिक्षण लेते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में