गुरुवार, 28 अप्रैल 2011

प्रखर की कप्तानी पारी से मैच में वापसी

अंडर 22 की चर्तुकोणीय शृंखला में मेजबान छत्तीसगढ़ ने कप्तान प्रखर राय की कप्तानी पारी से मैच में वापसी की। पहली पारी में 188 रनों से पिछड़ने के बाद छत्तीसगढ़ ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर 4 विकेट खोकर 204 रन बना लिए हैं। इसके पहले विदर्भ ने अक्षय की शतकीय पारी की मदद से पहली पारी में 332 रन बनाए।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में विदर्भ की टीम ने 158 रनों से आगे खेलना चालू किया और उसकी पारी 332 रन बनाकर थमी। विदर्भ के बल्लेबाज अक्षय ने 122, अपूर्व ने 63 तथा अनिरूद्ध ने 67 रनों की पारी खेली। विदर्भ ने पहली पारी में 188 रनों की बढ़त बनाई। छत्तीसगढ़ की ओर से गेंदबाजी में हरीत सिंह ने 5 विकेट तथा तीकराज सिन्हा ने 3 विकेट लिए।
188 रनों से पिछड़ने के बाद मेजबान टीम ने काफी संभलकर खेलना शुरू किया। छत्तीसगढ़ ने दूसरी पारी में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 204 रन 4 विकेट खो कर बना लिए और 16 रनों की बढ़त ले ली है। मेजबान टीम की पारी को संवारने में सबसे अहम हाथ कप्तान प्रखर राय का रहा। वे शतक के करीब पहुंच चुके हैं और इस समय 81 रन बनाकर खेल रहे हैं। अन्य बल्लेबाजों में अतुल यादव ने 45 रन, विशाल कुशवाहा ने 48 रन बनाए। मैच का कल अंतिम दिन है। मैच का फैसला नहीं हुआ तो विदर्भ को पहली पारी में बढ़त के आधार पर जीत मिल जाएगी।
राजकुमार कॉलेज में खेल जा रहे दूसरे मैच में झारखंड ने 174 रनों से आगे खेलते हुए कुल 258 रन बनाए। बाबुल ने 63 रन एवं कुमार जबरक ने 34 रन बनाए। केरल की ओर से गेंदबाजी में दीपक तथा अखिल ने 3-3 विकेट, नियास ने 2 विकेट लिए। केरल की टीम ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में 227 रन 6 विकेट खोकर बना लिए और 84 रनों की बढ़त बना ली है। अक्षय एमके ने 67 रन बनाए। अनफ ी 66 रन तथा संतु 46 रन बनाकर खेल रहे हैं। झारखंड की ओर से गेंदबाजी में अभिषेक खरे ने 5 विकेट लिए। पहली पारी में भी अभिषेक खरे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में