रविवार, 24 अप्रैल 2011

खिलाड़ी अपने आइडियल खुद बने

पूर्व क्रिकेटर और मनोनीत विधायक बरनार्ड जोजेफ रॉडरीक्स का कहना है कि नवोदित क्रिकेटरों को किसी स्टार क्रिकेटर को अपना आइडियल बनाने की बजाए खुद को आइडियल बनाकर खेलना चाहिए।
श्री बरनार्ड ने ये बातें सेकरसा के क्रिकेट शिविर का शनिवार को उद्घाटन करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि जहां तक मेरा मानना है कि खिलाड़ी अपने दम पर आगे बढ़ते हैं। आप किसी को आइडियल बनाकर कुछ हासिल नहीं कर सकते हैं। अगर आप अपने को ही आइडियल समझेंगे और यह सोचेंगे कि आप ऐेसा कुछ नया करें जिससे लोग आपका अनुशरण कर सकें तो आप जरूर सफल होंगे। उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि जब हम लोग खेलते थे, तो इतनी ज्यादा सुविधाएं नहीं थीं, जितनी आज हैं। उन्होंने कहा कि लगन और मेहनत करने वालों को हमेशा सफलता मिलती है।
शिविर के बारे में जानकारी देते हुए लेबल वन कोच स्वर्ण सिंह कलसी ने बताया कि शिविर में 110 खिलाड़ी प्रशिक्षण ले रहे हैं। इन खिलाड़ियों के उत्साह के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर जेपी यादव, संजय बांगर, हरविंदर सिंह और राजेश चौहान को बुलाने के प्रयास किए जा रहे हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में