रविवार, 31 जुलाई 2011

साई सेंटर में बालिका फुटबॉल भी जल्द

राजधानी के साई सेंटर में बालिका फुटबॉल को शामिल करने पर क्षेत्रीय निदेशक आरके नायडु सहमत हो गए हैं। बहुत जल्द बालिका फुटबॉल के साथ तीरंदाजी के खिलाड़ियों को भी सेंटर में मौका मिलेगा। साई सेंटर भोपाल के क्षेत्रीय निदेशक आरके नायडु का कहना है कि उनको इस बात की जानकारी मिली है छत्तीसगढ़ में बालिका फुटबॉल में राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाली खिलाड़ी हैं, इसी के साथ सात खिलाड़ी भारतीय की संभावित टीम में रही हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी खेल में राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को साई सेंटर में स्थान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जैसे ही रायपुर के सेंटर से बालिका फुटबॉल को शामिल करने के लिए वहां से पात्र खिलाड़ियों के बारे में जानकारी आएगी इसको शामिल कर लिया जाएगा।

श्री नायडु ने बताया कि रायपुर के सेंटर में तीरंदाजी के खिलाड़ियों को भी शामिल करने की योजना है। इस खेल में जो भी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत चुके हैं उनको सीधे प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सेंटर में बालिका कबड्डी खिलाड़ियों को रखने की योजना थी, लेकिन इस खेल में राष्ट्रीय स्तर पर बालिका खिलाड़ियों ने कोई पदक नहीं जीता है इसलिए फिलहाल इस खेल पर विचार नहीं किया जा रहा है। कयाकिंग के डे-बोर्डिंग वाले खिलाड़ियों में से कुछ खिलाड़ियों को बोर्डिंग में रखा जाएगा।

देशबन्धु की जीत में जयदीप की हैट्रिक

स्वर्गीय वीके चौबे स्मृति अंतर शालेय फुटबॉल में देशबन्धु स्कूल ने गोलों की बारिश करते हुए सेंट जोसेफ स्कूल को 5-2 से मात दी। देशबन्धु को जीत दिलाने में जयदीप राठौर की हैट्रिक ने अहम भूमिका निभाई। एक अन्य मैच में शंकरनगर विद्या मंदिर ने कालीबाड़ी को 2-1 से हराया।

सप्रे स्कूल में चल रही स्पर्धा में अंडर 19 में देशबन्धु और सेंट जोसेफ स्कूल के बीच खेला गया मैच रोमांचक रहा। इसमें खेल के 10वें मिनट में पहला गोल अनशफ खान ने किया। इसके एक मिनट बाद जयदीप राठौर ने अपनी टीम के लिए दूसरा गोल किया। इसके बाद तो जयदीप ने गोलों की बारिश कर दी। उसने 17, 22 और 25वें मिनट में गोल करके जहां अपने गोलों की संख्या चार कर ली, वहीं स्पर्धा की पहली हैट्रिक अपने नाम कर ली। पराजित टीम के लिए अजय वर्मा और शुभम ने एक-एक गोल किया।

एक अन्य मैच में शंकर नगर विद्या मंदिर के कालीबाड़ी के खिलाफ अंडर 14 के मैच में 2-1 से जीत प्राप्त की। विजेता टीम के लिए करण घाडे के खेल के दूसरे और 12वें मिनट में गोल किया। कालीबाड़ी के लिए एक मात्र गोल यीशु कुमार ने किया।

शनिवार, 30 जुलाई 2011

हर जिले में बनेगा खेल परिसर

प्रदेश के हर जिले में खेल परिसर बनाने के लिए जिलों में दस एकड़ जमीन तलाशने के निर्देश खेल संचालक जीपी सिंह ने जिला खेल अधिकारियों को दिए हैं। इस समय प्रदेश के 18 जिलों में से दो जिलों में खेल परिसर बन गए हैं। राजनांदगांव में भी खेल परिसर के लिए दस एकड़ जमीन मिल गई है।

खेल संचालनालय में हुई बैठक में खेल संचालक जीपी सिंह ने सभी जिलों के डीएसओ से कहा कि छत्तीसगढ़ की मेजबानी में होने वाली राष्ट्रीय खेलों को देखते हुए प्रदेश सरकार हर जिले में खेल परिसर बनाना चाहती है। इस परिसर में खेल सुविधाएं देकर, परिसर को प्रशिक्षण केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। डीएसओ को अपने जिलों के जिलाधीशों से मिलकर जमीन तलाश करने कहा गया है।

बैठक में डीएसओ से कहा गया कि वे अपने जिलों में हो रहे खेलों मैदानों के निर्माण पर भी गंभीरता से ध्यान दें। श्री सिंह ने कहा कि खेल अधिकारियों द्वारा ध्यान न दिए जाने का नतीजा यह होता है कि लोक निर्माण विभाग मैदान ठीक नहीं बनाता है। उन्होंने दुर्ग के एथलेटिक्स ट्रेक का उदाहरण देते हुए कहा कि 50 लाख की लागत से बना ट्रेक किसी काम का नहीं है। इसे अब नए सिरे से बनाना पड़ेगा। बैठक में पायका से संबंधित जानकारियों संचालनालय को उपलब्ध कराने भी कहा गया ताकि केंद्र सरकार ने दूसरे वर्ष के लिए अनुदान लिया जा सके।

रेयान, होलीक्रास, शिशु निकेतन जीते

स्वर्गीय वीके चौबे अंतर शालेय फुटबॉल में रेयान स्कूल के साथ होलीक्रास कांपा और शिशु निकेतन ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया।

सप्रे स्कूल मैदान में चल रही सेवन-ए-साइड स्पर्धा में पहला मैच अंडर 14 वर्ग में रेयान स्कूल और आदर्श स्कूल मोवा के बीच खेला गया। यह मैच पूरी तरह से एकतरफा रहा। रेयान के लिए पहला गोल रकसीत ने खेल के दूसरे मिनट में किया। 9वें मिनट में आदिल लेपचा के गोल से टीम 2-0 से आगे हो गई। मैच का तीसरा और अंतिम गोल खेल के 25वें मिनट में हर्ष ने किया। अंडर 14 का दूसरा मैच होलीक्रास कांपा और देशबन्धु स्कूल के बीच खेला गया। यह मैच बेहद संघर्षपूर्ण और रोमांचक रहा। निर्धारित और अतिरिक्त समय में भी कोई टीम गोल नहीं कर सकी तो टाईब्रेकर का सहारा लिया गया। इसमें होलीक्रास ने एम. वेंकटेश के एक गोल से जीत प्राप्त की। होलीक्रास के गोलकीपर केविन जोसेफ से दो अच्छे बचाव करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। अंडर 19 के मैच में शिशु निकेतन ने दीप सिंह के गोल से लिटिल फ्लावर को हराया।

शुक्रवार, 29 जुलाई 2011

संत ज्ञानेश्वर की दोनों टीमें जीतीं

स्वर्गीय वीके चौबे स्मृति अंतर शालेय फुटबॉल के पहले मैच में संत ज्ञानेश्वर स्कूल ने अंडर 14 के मुकाबले में होलीक्रास बैरनबाजार को 3-1 से मात दी। संत ज्ञानेश्वर की अंडर 19 टीम ने भी पहले मैच में बीएसएस माना को 4-0 से परास्त किया। अंडर 17 के मैच में सालेम स्कूल ने गुजराती स्कूल को 1-0 से हराया।

शेरा क्लब द्वारा सप्रे स्कूल में आयोजित स्पर्धा में पहले मैच में संत ज्ञानेश्वर के लिए शुभम यूके ने खेल के दूसरे और 25वें मिनट में गोल किए। एक गोल अजय सोरी ने खेल के 36वें मिनट में किया। पराजित टीम के लिए एक गोल खेल के 9वें मिनट में मिर्जा नवाज ने किया। दूसरा मैच अंडर 17 में सालेम और गुजराती स्कूल के बीच खेला गया। इस मैच में सालेम ने ललिता तांडी द्वारा 28वें मिनट में किए गए गोल की मदद से मैच 1-0 से जीता। तीसरे मैच में संत ज्ञानेश्वर ने गोलों की बारिश करते हुए अंडर 19 के मैच में बीएसएस माना को 4-0 से हराया। हरसुल गाडवारे ने दूसरे, पांचवें और 18वें मिनट में गोल किए। एक गोल खेल के 7वें मिनट में दीपेश साहू ने किया। इसके पहले स्पर्धा का उद्घाटन कार्यकारी महापौर मनोज कंदोई ने किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि अगले साल जब यहां आयोजन होगा तो खिलाड़ियों को घास वाले मैदान में खेलने को मिलेगा। मैदान में तीन माह के अंदर घास लगा दी जाएगी। स्पर्धा के बारे में जानकारी देते हुए मुश्ताक अली प्रधान ने बताया कि हर वर्ग में 40-40 टीमों को प्रवेश दिया गया है। स्पर्धा में 120 टीमें होने के कारण मुकाबले 20 अगस्त तक चलेंगे।

साई सेंटर के नए प्रभारी आज आएंगे

राजधानी के साई सेंटर के नए प्रभारी और वालीबॉल के कोच एसएस भदोरिया शुक्रवार को रायपुर आएंगे। वे बैडमिंटन के कोच और सेंटर के प्रभारी शाहनवाज खान का स्थान लेंगे। इधर सेंटर की बालिका खिलाड़ियों को इंडोर में शिफ्ट कर दिया गया है। साई ने अपना खेल कैलेंडर भी जारी कर दिया है।

स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के साई सेंटर के प्रभारी शाहनवाज खान को वापस भोपाल बुला लिया गया है। इस बारे में श्री खान ने बताया कि पारिवारिक कारणवश उन्होंने ही क्षेत्रीय निदेशक आरके नायडु ने आग्रह किया था कि उनको रायपुर के प्रभार से मुक्त किया जाए। उन्होंने बताया कि उनका स्थान लेने के लिए वालीबॉल के कोच एसएस भदोरिया 29 जुलाई को रायपुर पहुंच जाएंगे और अपना कार्यभार संभाल लेंगे। श्री खान ने बताया कि श्री भदोरिया के आने से वालीबॉल खिलाड़ियों को प्रशिक्षक भी मिल जाएगा। उन्होंने बताया कि उनके जाने से फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि बैडमिंटन के लिए कोच ज्योति ठाकुर आ गई हैं, अब वही खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगी। इधर इंडोर में बालिका खिलाड़ियों को शिफ्ट कर दिया गया है। आउटडोर में जब तक सीवर लाइन ठीक नहीं होती है, खिलाड़ी वहीं रहेंगी।

खेल कैलेंडर जारी

साई ने अंतर साई खेलों का कैलेंडर जारी कर दिया है। रायपुर के साई सेंटरों के खेलों के हिसाब ने यहां जानकारी भेजी गई है। एथलेटिक्स बालक-बालिका रनिंग एवेंट एलएनसीपीई में 15 से 17 सितंबर एथलेटिक्स टीम एवेंट पूणे में 5 से 7 अक्टूबर, बैडमिंटन लखनऊ में 15 से 17 अगस्त, फुटबॉल अंडर 17 दिल्ली में 2 से 8 अक्टूबर, जूडो गांधीनगर गुजरात में 22 से 27 अगस्त, वालीबॉल बेंगलुरु में 16 से 19 अगस्त और भारोत्तोलन गांधीनगर में 15 से 17 सितंबर तक।

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में