शनिवार, 2 जुलाई 2011

छत्तीसगढ़ के 12 खिलाड़ी टीम में

छत्तीसगढ़ के 12 खिलाड़ियों ने इतिहास रचते हुए दक्षिण एशियन जंप रोप चैंपियनशिप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में स्थान बनाया है। यह पहला मौका है जब प्रदेश के इतने खिलाड़ियों को एक साथ भारतीय टीम में स्थान मिला है। बालक वर्ग में 8 और बालिका वर्ग में चार खिलाड़ी चुनी गई है।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश संघ के अखिलेश दुबे ने बताया कि 15 से 19 जुलाई तक काठमंडू में दक्षिण एशियन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है। इस स्पर्धा के लिए चुनी गई टीम में छत्तीसगढ़ के अनुराग भट्टाचार्य, अनुभव पंथेर, रक्षक वजरे, अमन ध्रुव, उत्कर्ष त्रिपाठी, यश रूपरेला, हर्ष रामटेके (सभी राजनांदगांव), मोहन निषाद (बिलासपुर)। बालिका वर्ग में धनशिखा मेहानी, ओमकारेश्वरी, अनिता साहू, अंबा साहू (महासमुन्द) शामिल हैं। इन खिलाड़ियों का चयन बरगढ़ उड़ीसा में हुई राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। दक्षिण एशियन चैंपियनशिप में भारत के अलावा मेजबान नेपाल, श्रीलंका, बंगलादेश, पाकिस्तान, भूटान सहित 8 देशों के खिलाड़ी खेलेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में