मंगलवार, 5 जुलाई 2011

उत्कृष्ट खिलाड़ी द्वितीय श्रेणी में नौकरी के पात्र

प्रदेश के उत्कृष्ट खिलाड़ी द्वितीय श्रेणी में नौकरी के लिए पात्र हंै। नियमों में यह प्रावधान है कि अगर किसी खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तय स्पर्धाओं में पदक जीता है और उसकी शैक्षणिक योग्यता है तो जरूर नौकरी मिलेगी। इस नियम में अब तक कोई खिलाड़ी खरा नहीं उतरा है इसलिए किसी को नौकरी नहीं मिल सकी है।
प्रदेश सरकार ने राज्य के 70 खिलाड़ियों को उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित किया है और इनको नौकरी देने का क्रम जारी है। प्रदेश की खेल बिरादरी में इस बात को लेकर भ्रम की स्थिति है कि उत्कृष्ट खिलाड़ियों को द्वितीय श्रेणी के पदों पर नहीं रखा जा रहा है जबकि कई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेले हैं। इस बारे में खेल विभाग के उपसंचालक ओपी शर्मा कहते हैं कि अगर खेल बिरादरी यह सोचती है कि उत्कृष्ट खिलाड़ियों को द्वितीय श्रेणी की पात्रता नहीं है तो गलत बात है। उन्होंने बताया कि 18 अक्टूबर 2007 के राजपत्र में प्रकाशित अधिसूचना के साथ 16 जनवरी 2008 की संशोधित अधिसूचना में उत्कृष्ट खिलाड़ियों के नियमों में इस बात का साफ उल्लेख है कि ऐसे उत्कृष्ट खिलाड़ी जिन्होंने ओलंपिक, एशियाड, कामनवेल्थ, एशियन चैंपियनशिप में पदक जीते हैं और जिनकी शैक्षणिक योग्यता द्वितीय श्रेणी के पदों के उपयुक्त हैं उनको पुलिस, होमगार्ड,वन विभाग, जेल, आबकारी, स्कूल, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में द्वितीय श्रेणी के पदों पर रखा जा सकता है। श्री शर्मा ने बताया कि अब तक प्रदेश में ऐसा कोई पात्र खिलाड़ी नहीं मिला है जो ऐसी योग्यता रखता हो इसलिए किसी को द्वितीय श्रेणी में नौकरी नहीं मिल पाई है। जितने भी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेले हैं उनमें से किसी ने पदक नहीं जीता है यह वजह रही है कि वे खिलाड़ी पात्र नहीं माने गए हैं। आगे जिन खिलाड़ियों में नियमानुसार योेग्यता होगी उनको जरूर द्वितीय श्रेणी के पदों पर नियुक्ति मिलेगी।



कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में