गुरुवार, 28 जुलाई 2011

आज से फुटबॉल का घमासान

सप्रे स्कूल में फुटबाल मैदान सजकर तैयार है। अब यहां पर गुरुवार से अंतर स्कूल स्पर्धा में एक साथ तीन वर्गाें अंडर 14, 17 और 19 साल के मुकाबले होंगे। स्कूलों में फुटबॉल का स्तर ऊंचा करने के लिए ही शेरा क्लब द्वारा पिछले तीन साल से इस स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है।

स्पर्धा के बारे में जानकारी देते हुए आयोजक क्लब के संस्थापक मुश्ताक अली प्रधान ने बताया कि स्वर्गीय वीके चौबे की स्मृति में आयोजित स्पर्धा के लिए अंडर 14, 17 और 19 साल वर्ग में 38 स्कूलों की 96 टीमों को प्रवेश दिया गया है। वैसे तो 10 और स्कूलों की टीमें प्रवेश चाहती है, लेकिन फिलहाल यह संभव नहीं है, क्योंकि हर वर्ग में 32-32 टीमों का फिक्चर बनाया गया है। उन्होंने बताया कि स्पर्धा में खेलने वाली सब जूनियर और जूनियर टीमों को देखते हुए स्पर्धा को जहां सेवन-ए-साइड किया गया है, वहीं मैदान भी छोटा बनाया गया है। मैदान को संवारने में महापौर किरणमयी नायक का पूरा सहयोग मिला है। स्पर्धा का उद्घाटन गुरुवार को दोपहर 2.30 बजे कार्यकारी महापौर मनोज कंदोई करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रायपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रतन डागा करेंगे। इसके अलावा कई विशेष अतिथि और विशेष आमंत्रित अतिथि कार्यक्रम में रहेंगे। उद्घाटन के दिन तीन मैच होंगे। पहला मैच अंडर 14 में संत ज्ञानेश्वर का होलीक्रास बैरनबाजार बी टीम से, दूसरा अंडर 17 में सालेम स्कूल का गुजराती स्कूल से और तीसरा अंडर 19 में संत ज्ञानेश्वर का बीएसएस माना से होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में