शुक्रवार, 15 जुलाई 2011

वालीबॉल में चार सीटें खाली

साई सेंटर में वालीबॉल के बोर्डिंग में बालिका खिलाड़ियों की चार सीटें अब तक खाली हैं। 14 खिलाड़ियों में से आठ खिलाड़ी ही आई हैं। राजनांदगांव की दो राष्ट्रीय खिलाड़ियों को प्रवेश देने के बाद भी स्थान खाली हैं। इन खाली सीटों को राष्ट्रीय खिलाड़ियों से भरे जाने की बात सेंटर के प्र्रभारी शाहनवाज खान कहते हैं।
रायपुर के साई सेंटर में बोर्डिंग में शामिल वालीबॉल की 14 खिलाड़ियों का चयन ट्रायल के बाद किया था। 11 जुलाई से प्रारंभ हुए बालिकाओं के प्रशिक्षण केंद्र में गुरुवार तक दस खिलाड़ी ही पूरी हो सकी हैं। सेंटर के प्रभारी शाहनवाज खान ने बताया कि जिन खिलाड़ियों की सूची जारी की गई थी उनमें से 8 खिलाड़ी आर्इं और रायपुर की दो खिलाड़ियों ने किसी कारणवश आने में असमर्थतता जताई। इन खिलाड़ियों के स्थान पर राजनांदगांव की दो खिलाड़ियों अन्नपूर्णा और राधिका यादव को आज की प्रवेश दिया गया है। इन खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्पर्धा में खेलने के कारण प्रवेश दिया गया है। इन खिलाड़ियों का ट्रायल भी लिया गया। श्री खान ने बताया कि वालीबॉल टीम के लिए 14 खिलाड़ी जरूरी हैं, ऐसे में चार और खिलाड़ियों की भर्ती करनी ही पड़ेगी। इसके लिए प्रदेश के किसी भी स्थान की खिलाड़ी आवेदन कर सकती हैं। राष्ट्रीय स्तर पर खेली खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी। लेकिन खिलाड़ियों को हास्टल में प्रवेश देने से पहले उनका ट्रायल जरूर लिया जाएगा। श्री खान ने बताया कि जूडो में 8 खिलाड़ियों का चयन किया गया था जिसमें से सात खिलाड़ी आ गई हैं। एथलेटिक्स में दो ही खिलाड़ी आई हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में