रविवार, 31 जुलाई 2011

साई सेंटर में बालिका फुटबॉल भी जल्द

राजधानी के साई सेंटर में बालिका फुटबॉल को शामिल करने पर क्षेत्रीय निदेशक आरके नायडु सहमत हो गए हैं। बहुत जल्द बालिका फुटबॉल के साथ तीरंदाजी के खिलाड़ियों को भी सेंटर में मौका मिलेगा। साई सेंटर भोपाल के क्षेत्रीय निदेशक आरके नायडु का कहना है कि उनको इस बात की जानकारी मिली है छत्तीसगढ़ में बालिका फुटबॉल में राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाली खिलाड़ी हैं, इसी के साथ सात खिलाड़ी भारतीय की संभावित टीम में रही हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी खेल में राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को साई सेंटर में स्थान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जैसे ही रायपुर के सेंटर से बालिका फुटबॉल को शामिल करने के लिए वहां से पात्र खिलाड़ियों के बारे में जानकारी आएगी इसको शामिल कर लिया जाएगा।

श्री नायडु ने बताया कि रायपुर के सेंटर में तीरंदाजी के खिलाड़ियों को भी शामिल करने की योजना है। इस खेल में जो भी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत चुके हैं उनको सीधे प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सेंटर में बालिका कबड्डी खिलाड़ियों को रखने की योजना थी, लेकिन इस खेल में राष्ट्रीय स्तर पर बालिका खिलाड़ियों ने कोई पदक नहीं जीता है इसलिए फिलहाल इस खेल पर विचार नहीं किया जा रहा है। कयाकिंग के डे-बोर्डिंग वाले खिलाड़ियों में से कुछ खिलाड़ियों को बोर्डिंग में रखा जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में