शनिवार, 9 जुलाई 2011

रायपुर-बलौदाबाजार के खिलाड़ी छाए

क्षेत्रीय स्कूली शतरंज में मेजबान रायपुर के साथ बलौबाजार के खिलाड़ियों ने 14, 17 और 19 साल वर्ग में दबदबा बनाते हुए जोन की टीम में स्थान बनाने में सफलता प्राप्त की। स्पर्धा के दूसरे दिन दो चक्रों के मुकाबलों के बाद हर वर्ग में पांच बालक और पांच बालिका खिलाड़ियों का चयन स्पर्धा में अंकों के आधार पर किया गया।
मठपुरैना स्कूल में क्षेत्रीय स्कूली शतरंज में दूसरे दिन दो चक्रों की बाजी में रोमांचक मुकाबले हुए। इन मुकाबलों के बाद जोन की टीम के खिलाड़ियों के नाम तय कर दिए गए हैं। ये खिलाड़ी राज्य स्पर्धा में खेलने जाएंगे। अभी राज्य स्तरीय स्पर्धा की तिथि और स्थान तय नहीं हुआ है।
मेजबान कॉलेज के खेल शिक्षक अनिल मिश्रा ने बताया कि पांच चक्रों के मुकाबलों के बाद तय किए गए खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है- अंडर 14 साल बालक पीयूष तिवारी, श्रीधर मल (बलौबाजार), आयुष जाधव, जीतू ठाकुर, तुषार साहू (रायपुर)। बालिका- चंचल गंजीर, आकृति उपाध्याय (रायपुर), प्रगति पारधी, अंजली मल, ज्योति राधवानी (बलौदाबाजार)। अंडर 17 साल बालक श्रीरज त्रिवेदी, तरण दोषी (रायपुर), सतीश दास (महासमुन्द), सिद्धार्थ, आदित्य शर्मा (बलौदाबाजार)। बालिका रितु चंदेल, चांदनी बंजारे (बलौदाबाजार), आयरलीनस पल्लवी श्रीवास, वैशाली दोषी (रायपुर)। अंडर 19 साल बालक अंकुर पाल गुप्ता (धमतरी), सक्षम सोमवंशी, दीपक राज साहू (रायपुर), आयुश तिवारी, अभिनव शर्मा (बलौदाबाजार)। बालिका अंवेश गुप्ता तिकेश्वरी, तूलिका घोष (रायपुर), उषा बैगा (बलौदाबाजार), सोमेश्वरी (धमतरी)।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में