बुधवार, 13 अप्रैल 2011

हैंडबॉल का डेको टर्फ भिलाई में लगेगा

भिलाई के हैंडबॉल कांप्लेक्स में 19 लाख की लागत से डेको टर्फ लगाने का काम प्रारंभ हो गया है। यह प्रदेश का ही नहीं बल्कि देश का पहला आउटडोर डेको टर्फ मैदान होगा।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश हैंडबॉल संघ के सचिव बशीर अहमद खान ने बताया कि हैंडबॉल को गोद लेने वाली कंपनी एनएमडीसी से पिछले तीन साल से डेको टर्फ के लिए सात-सात लाख की राशि मिल रही थी। अब इसी राशि से भिलाई में टर्फ लगाने का काम प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 30 गुणा 50 मीटर में गड्डा खोदकर 6 इंज बोल्डर डाले जाते हैं। इसके बाद मुरुम और फिर 4 इंज बोल्डर डालकर रोलिंग की जाती है। तीन सप्ताह मैदान को सुखाने के बाद आधे इंच वाला सरफेस कोटिंग सिस्टम द्वारा मैदान में रबर लगाया जाता है। डेको टर्फ एक तरह से रबर का मैदान होता है। श्री खान ने बताया कि मैदान को फ्लड लाइट वाला बनाया जा रहा है। मैदान के चारों तरफ पानी की निकासी के लिए नाली का निर्माण भी किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में