सोमवार, 2 फ़रवरी 2009

खिलाड़ियों को 15-15 हजार का नगद इनाम दिया जाएगा

राष्ट्रीय महिला खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली प्रदेश की बास्केटबॉल और हैंडबॉल टीमॊ के एक-एक दर्जन खिलाड़ियों को 15-15 हजार का नगद इनाम दिया जाएगा। ये इनाम खिलाड़ियों को प्रदेश के राज्य पुरस्कार समारोह के दिन ही 29 अगस्त को दिए जाएंगे।
प्रदेश का खेल विभाग राष्ट्रीय चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक के साथ कोई भी पदक जीतने वाली टीमों के खिलाड़ियॊ को नगद इनाम देने का काम करता है। ऐसे में जबकि भुवनेश्वर में प्रदेश की बास्केटबॉल और हैंडबॉल टीमों ने स्वर्ण पदक जीते हैं तो इन टीमों की खिलाड़ियों को 15-15 हजार रुपए मिलने तय हैं। राष्ट्रीय महिला खेलों की वजह से ही इन खिलाड़ियों को यह राशि मिलेगी। वैसे खेल विभाग के नियम के मुताबिक यह राशि 25 हजार तक है। लेकिन यह राशि उस राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए है जो ओपन होती है। जो खिलाड़ी एक साथ कई चैंपियनशिप में पदक जीतते हैं तो जिस चैंपियनशिप का ज्यादा महत्व होता है उसके हिसाब से राशि तय की जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में