मंगलवार, 3 फ़रवरी 2009
खेलों से किनारा नहीं करना पड़ेगा खिलाड़ियों को
प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को एक समय के बाद किसी भी अभाव की वजह से अब खेलों से किनारा नहीं करना पड़ेगा। खेल विभाग अब इस योजना पर काम करने वाला है जिसमें खेलों से गायब होने वाले खिलाड़ियों की खोज-खबर लेकर उनको वापस खेलों से जोड़ा जाएगा। प्रदेश के खेल विभाग ने प्रदेश में खेलों के लिए विकास के लिए कई योजनाओं का पर काम करना प्रारंभ किया है। इन्हीं योजनाओं में एक योजना खेल सचिव सुब्रत साहू की पहल पर प्रारंभ की जा रही है। श्री साहू ने अपने विभाग को यह कहा है कि विभाग को अब यह देखना होगा कि जो खिलाड़ी स्कूली स्तर पर खेलों में खेलते हैं जब वे कॉलेजों में पहुंचते हैं तो वहां नजर नहीं आते हैं। उन्हॊंने कहा कि कॉलेज में जब खेलों पर नजरें जाती हैं तो वहां पर हमेशा हर खेल में ज्यादातर बदले चेहरे नजर आते हैं। इस बात की तरफ कोई ध्यान ही नहीं देता है कि अगर किसी खेल में स्कूल स्तर पर जो खिलाड़ी खेल रहे थे वो गायब कहां हो गए। अगर वे खिलाड़ी गायब हुए हैं तो उसके पीछे कारण क्या है। इन सारे कारणों को खोज कर खेल विभाग यह तय करेगा कि वे कारण दूर हो जाए और खिलाड़ी को खेलों से किनारा न करने पड़े।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें