शनिवार, 28 फ़रवरी 2009
जिंदल की तीसरी जीत
अखिल भारतीय स्वर्ण कप नेहरू हॉकी में जिंदल स्टील प्लांट रायगढ़ ने एकतरफा मुकाबले में मेजबान एथलेटिक क्लब को 5-0 से मात देकर तीसरी जीत दर्ज की। एक अन्य मुकाबले में ब्वायज सिवनी ने जिम खाना क्लब को कड़े मुकाबले के बाद 6-4 से मात दी। चैंपियनशिप का यह पहला मैच रहा जिसमें इतने ज्यादा गोल हुए। नेताजी स्टेडियम में चल रही चैंपियनशिप में पहला मैच जिंदल और एथलेटिक क्लब के बीच खेला गया। इस मैच में जिंदल की अनुभवी टीम के सामने मेजबान टीम ठहर ही नहीं सकी। मैच पूरी तरह से जिंदल के कब्जे में रहा। मैच का पहला गोल पहले हॉफ के 19वें मिनट में दिलबर एक्का ने पेनाल्टी कॉर्नर से किया। पहले हॉफ में यही एक मात्र गोल हुआ। दूसरे हॉफ में जिंदल ने गोलों की ङाड़ी लगा दी। मैच के प्रारंभ में दूसरे ही मिनट में नामजान की स्टिक से एक गोल निकला। इसके एक मिनट बाद ही विकटर एक्का ने गोल कर दिया। मेजबान टीम अभी इन दो गोलों के सदमे से ऊबर भी नहीं पाई थी कि विकटर एक्का ने ही 40वें मिनट में एक और गोलकर अपनी टीम को 4-0 से आगे कर दिया। यह गोल पेनाल्टी कॉर्नर से किया गया। मैच का पांचवां और अंतिम गोल सुजीत करकटा ने खेल के 42वें मिनट में किया। इस मैच में विजेता टीम को जहां 8 पेनाल्टी कॉर्नर मिले जिसमें से दो को गोल में बदला गया, वहीं पराजित टीम को एक भी पेनाल्टी कॉर्नर नहीं मिला। दूसरा मैच शाम के सत्र में ब्वायज सिवनी और जिम खाना क्लब रायपुर के बीच खेला गया। यह मैच काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा। मैच में पहला गोल खेल के तीसरे मिनट में ही जिम खाना के कंचन ने किया। यह बढ़त 11वें मिनट तक ही कायम रह सकी। मैच के 12वें मिनट में सिवनी ने पेनाल्टी कॉर्नर से बराबरी का गोल कर दिया। यह गोल आर. सूर्यवंशी की स्टिक से निकला। इसके दो मिनट बाद ही अब्दुल वाहिद ने गोल करके अपनी टीम को 2-1 से आगे कर दिया। इसके एक मिनट बाद ही तनवीर कुरैशी ने अपनी टीम के लिए तीसरा गोल दाग दिया। पहले हॉफ के समाप्त होने के दो मिनट पहले जिम खाना के रौशन एक्का ने गोल करके सिवनी की बढ़त को कम कर दिया। पहले हॉफ में सिवनी की टीम 3-2 से आगे रही। दूसरे हॉफ में खेल प्रारंभ होने पर सिवनी से ताबड़तोड़ हमले कर दिए। इसके फलस्वरूप सातवें मिनट में अब्दुल वाहिद ने गोल करके अपनी टीम को 4-2 कर दिया। इसके तीन मिनट बाद ही असद खान ने भी गोल कर दिया और सिवनी की टीम 5-2 से आगे हो गई। सिवनी के लिए छठा गोल इम्तियाज ने खेल के 49वें मिनट में किया। तीन गोलों से पीछे होने के बाद लगा कि अब जिम खाना के खिलाड़ियों ने हार मान ली है। इधर 6 गोल करने के बाद सिवनी के खिलाड़ियों ने अपनी जीत तय मान मैच को गंभीरता से लेना बंद कर दिया। जिम खाना के खिलाड़ियों ने सिवनी के खिलाड़ियों की कमजोरी का फायदा उठाते हुए दो गोल दाग दिए। मैच के 52वें मिनट में रौशन एक्का और 57वें मिनट में विकास एक्का ने गोल करके गोलों के अंतर को 4-6 कर दिया। इसके बाद मैच में जिम खाना के खिलाड़ियों ने पूरा प्रयास किया कि वे दो और गोल करके मैच में बराबरी प्राप्त कर लें, लेकिन इस बार सिवनी की रक्षापंक्ति ने कोई गलती नहीं की और जिम खाना को कोई गोल करने का मौका नहीं दिया। अंत में सिवनी ने मैच 6-4 से जीतकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की। आज के मैचों में देवेश शुक्ला, तंबू राज, लोक राज और इंसान अली अंपायर थे। टेबल जज डॉ. क्यूए वाहिद थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें