शनिवार, 28 फ़रवरी 2009

डे बोर्डिंग योजना भी प्रारंभ की जाएगी

राष्ट्रीय हैंडबॉल अकादमी भिलाई में हैंडबॉल के लिए डेकोटर्फ लगाने की सहमति हुई है। इसी के साथ साई की मदद से वहां पर बालक और बालिका वर्ग के खिलाड़ियों के लिए डे बोर्डिंग योजना भी प्रारंभ की जाएगी।यह जानकारी देते हुए प्रदेश हैंडबॉल संघ के सचिव बशीर अहमद खान ने बताया कि अकादमी की गुरुवार को हुई बैठक में सबसे बड़ा निर्णय यह लिया गया कि हैंडबॉल में आधुनिक आउटडोर डेकोटर्फ लगाया जाए जिससे खिलाड़ियों को अभ्यास करने में आसानी हो। इस बैठक में यह भी तय किया गया कि भारतीय खेल प्राधिकरण की मदद से भिलाई में बालक और बालिका खिलाड़ियों के लिए डे बोर्डिंग सेंटर प्रारंभ करके उनको प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस सेंटर में हर खिलाड़ी को छह हजार रुपए की खेल वृत्ति दी जाएगी। इसी के साथ खिलाड़ियों को चार हजार की पोशाक भी मिलेगी। चैंपियनशिप में खेलने जाने पर खिलाड़ियों का सारा खर्च साई वहन करेगा। खिलाड़ियों को चैंपियनशिप में शामिल होने के लिए साल भर में तीन हजार की मदद की जाएगी। अकादमी के आरके शर्मा ने बताया कि डे बोर्डिंग में और कुछ खेलों को भी शामिल किया जा सकता है। भिलाई स्टील प्लांट ने एक दर्जन खेलों को प्राथमिक सूची में रखा है। उन्होंने बताया कि साई की मदद से हैंडबाल के साथ ही मुक्केबाजी, और बास्केटबॉल के भी डे बोर्डिंग सेंटर प्रारंभ किए जा रहे हैं।

1 टिप्पणी:

आशीष कुमार 'अंशु' ने कहा…

जानकारी के लिए आभार ...

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में