शनिवार, 28 फ़रवरी 2009
अखिल भारतीय कबड्डी चैंपियनशिप जून में
हिन्द स्पोर्टिंग एसोसिशन द्वारा अखिल भारतीय फुटबॉल चैंपियनशिप के बाद अब अखिल भारतीय कबड्डी चैंपियनशिप के आयोजन की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष दुबे बताया कि चार साल पहले एक बार इसका आयोजन किया गया था। इस आयोजन को नियमित जारी नहीं रखा जा सका, लेकिन अब फिर से इसके आयोजन की योजना बनी है। इस बार भी महिला और पुरुष वर्ग में आयोजन किया जाएगा। पुरुष वर्ग में बाहर की 24 और प्रदेश की चार टीमॊ को, महिला वर्ग में बाहर की 12 और प्रदेश की चार टीमों को प्रवेश दिया जाएगा। दोनों वर्गों में विजेता टीम को 31 हजार उपविजेता को 21 हजार और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 11 हजार का नगद इनाम दिया जाएगा। चैंपियनशिप के सभी मैच फ्लड लाइट में करवाएं जाएंगे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें