मंगलवार, 3 फ़रवरी 2009
राष्ट्रीय स्केटिंग हॉकी का आयोजन रायपुर में
राजधानी रायपुर में राष्ट्रीय स्केटिंग हॉकी का आयोजन करने के लिए अब प्रदेश स्केटिंग संघ ने कमर कस ली है। संघ ने ऐसा करने की हिम्मत पहली राज्य रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप को मिली सफलता के बाद की है। चैंपियनशिप के आयोजन के पीछे एक सबसे बड़ा कारण यह भी है कि रायपुर में ही देश का सबसे बड़ा रोलर स्केटिंग का मैदान है। राजधानी के पुलिस मैदान में पहली राज्य रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में प्रदेश के 150 से ज्यादा खिलाड़ी जुटे। इसी के साथ जबलपुर के खिलाड़ी भी इस ओपन चैंपियनशिप में खेलने आए। पहली बार आयोजित इस चैंपियनशिप में जिस तरह का उत्साह खिलाड़ियों के साथ उनके पालकों में दिखा उसके बाद अब प्रदेश संघ ने एक बड़ा फैसला करते हुए रायपुर में राष्ट्रीय स्तर की स्केटिंग हॉकी का आयोजन करने का फैसला किया है। इस बारे में संघ के दलजीत सिंह ने बताया कि उनकी जानकारी में रायपुर का जो मैदान है वह देश का सबसे बड़ा मैदान है। यही एक मैदान है जिस पर आसानी से हॉकी की राष्ट्रीय चैपियनशिप हो सकती है। उन्होंने बताया कि उनका संघ अब इसकी योजना बनाने में जुट गया और इसके आयोजन के लिए प्रदेश सरकार से भी बात की जाएगी। खेल विभाग से संघ लेगा मान्यता संघ के सचिव दलजीत सिंह ने बताया कि इतना बड़ा आयोजन करने के लिए बहुत बड़े बजट की जरूरत पड़ेगी ऐसे में आयोजन के लिए खेल विभाग से मदद मिल सके इसके लिए संघ को मान्यता दिलाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मान्यता के नियमों के मुताबिक अब उसके 8 जिलों में संघ हो गए हैं और उनका संघ राष्ट्रीय हॉकी के आयोजन से पहले मान्यता ले लेगा। उन्होंने पूछने पर बताया कि उनके खेल को भारत सरकार के खेल मंत्रालय के साथ राष्ट्रीय ओलंपिक संघ से भी मान्यता प्राप्त है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें