गुरुवार, 12 फ़रवरी 2009

कमलेश मेहता से खेल की बारीकियां सीखने जाएंगे प्रदेश के खिलाड़ी



पूर्व अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी और 10 बार के राष्ट्रीय चैंपियन कमलेश मेहता से खेल की बारीकियां सीखने के लिए प्रदेश के खिलाड़ी उनकी अकादमी में जाएंगे। वहां जाने वाले खिलाड़ियों में से आधे खिलाड़ियों का खर्च प्रदेश टेबल टेनिस संघ उठाएगा। इसी के साथ संघ ने ग्रीष्मकालीन शिविर के लिए भी राष्ट्रीय कोच बुलाने का फैसला किया है। यह जानकारी देते हुए प्रदेश टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष शरद शुक्ला और महासचिव अमिताभ शुक्ला ने बताया कि प्रदेश के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर सफलता दिलाने के लिए प्रदेश संघ एक योजना बनाकर काम कर रहा है। इस योजना के तहत जहां इस बार राजधानी में लगने वाले ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर के लिए राष्ट्रीय फेडरेशन से एक राष्ट्रीय कोच मांगा गया है, वहीं कुछ खिलाड़ियों को एक बार फिर से कमलेश मेहता की अकादमी में प्रशिक्षण के लिए भेजने का फैसला किया गया है। वैसे राष्ट्रीय कोच के रूप में कमलेश मेहता को छत्तीसगढ़ बुलाने का प्रयास था, लेकिन वे ग्रीष्मकालीन शिविर के समय व्यस्त होने की वजह से नहीं आ पा रहे हैं। उन्होंने शीतकालीन सत्र में आने की बात कही है। ऐसे में उनकी बड़ौदा की उनकी अकादमी में प्रशिक्षण लेने के लिए प्रदेश के एक दर्जन से ज्यादा खिलाड़ियों को भेजने की योजना है। इन खिलाड़ियों में से कम से कम आधे खिलाड़ियों का खर्च संघ उठाएगा। श्री शुक्ला ने पूछने पर बताया कि श्री मेहता की अकादमी में एक खिलाड़ी के प्रशिक्षण का खर्च पांच हजार रुपए आता है। पिछले साल यहां के दो खिलाड़ी सागर घाटगे और अंशुमन राय अपने खर्च पर उनसे प्रशिक्षण लेने गए थे। लेकिन इस बार ज्यादा खिलाड़ियों को भेजने का फैसला संघ ने किया है। उन्होंने बताया कि संघ चाहता है कि प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करें और प्रदेश के लिए पदक जीतने का काम कर सकें।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में