गुरुवार, 6 जनवरी 2011

खिलाड़ियों को नौकरी देने की मांग

प्रदेश के वालीबॉल खिलाड़ियों रेलवे में नौकरी देने की मांग दपूमध्य रेलवे के महाप्रबंधक एनएस कस्तुरीरंगन से की गई है। अंतर रेलवे तीरंदाजी के समापन अवसर पर आए महाप्रबंधक से प्रदेश वालीबॉल संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। प्रदेश संघ के मो. अकरम खान ने बताया कि वालीबॉल प्रदेश के गांव-गांव में खेला जाता है और इस खेल में प्रदेश में बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी महिला के साथ पुरुष वर्ग में हैं। प्रदेश की महिला टीम ने राष्ट्रीय महिला खेलों में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। श्री अकरम ने श्री कस्तुरीरंगन को बताया कि भारतीय रेलवे की टीम 20 साल के राष्ट्रीय चैंपियन हैं, लेकिन रेलवे में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को अब तक नौकरी नहीं दी गई है। उनसे प्रदेश के खिलाड़ियों को भी रेलवे में लिए जाने की मांग की गई। उन्होंने बताया कि एक बार 2006 में विज्ञापन निकालने के बाद खिलाड़ियों की भर्ती अब तक नहीं की गई है।

आपका अपना

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में