बुधवार, 19 जनवरी 2011

छत्तीसगढ़ की एक और जीत

अंडर 19 एसोसिएट क्रिकेट में मेजबान छत्तीसगढ़ ने फाइनल में स्थान बनाने के बाद भी अपना जोरदार खेल दिखाते हुए लीग मैचों में मेघालय को 6 विकेट से मात देकर एक और जीत दर्ज की।
भिलाई सेक्टर 10 में छत्तीसगढ़ और मेद्यालय के मध्य खेला गया। जिसमें मेद्यालय के कप्तान सेल्वेस्टर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मेद्यालय की टीम 48.2 ओवर में 147 रन बनाकर आलआउट हो गई। जिसमें मेद्यालय के राजविश्वास ने 102 गेंदों में 45 रन तथा राजेश ने 50 गेंदों में 19 रन बनाए। छत्तीसगढ़ की ओर से गेंदबाजी में एश्वर्य मौर्य ने 10 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट, विशाल तथा गौरव ने 2,2 विकेट लिए। छत्तीसगढ़ की बल्लेबाजी में शेख वसीम ने 59 गेंद पे 66 रन तथा ईयान कोस्टर ने 38 गेंद पे 32 रन बनाए। इस प्रकार छत्तीसगढ़ की टीम ने 27.3 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 149 रन बना लिए। और इस पर 6 विकटों से जीत हासिल की। इस मैच के अंपायर प्रशांत चक्रबोर्ती तथा संतोश दास एवं मैच रेफ री राजेश्वर वस्त थे।
रायपुर में सिक्किम और मणिपुर के मध्य खेले गए मैच में मणिपुर के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मणिपुर की टीम ने 35.1 ओवरों में 158 रन बनाए। मणिपुर की ओर से सर्वाधिक रन तरूण ठोंगम ने 49 गेंदों में 26 रन और सहादत अली ने 32 गेंदों पर 25 रन बनाए। सिक्किम की ओर से गेंदबाजी में दानिश राय ने 7.1 ओवरों में 34 रन देकर 5 विकेट लिए तथा लियांग लेप्चा ने 2 ओवरों में 5 रन देकर 3 विकेट लिए। सिक्किम की बल्लेबाजी में आशीष थापा ने 110 गेंदों में 71, मुकेश प्रसाद ने 66 गेंदों में 30 रन तथा लियांग लेप्चा ने 49 गेंद में 27 रन बनाए। इस प्रकार सिक्किम की टीम ने 38.1 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 159 रन बना लिए और मैच 6 विकेट से जीत लिया। इस मैच के अंपायर विपिन आचार्य तथा धीरेन्द्र सिंह चौहान एवं मैच रेफ री अमरजीत केपी जी थे।
तीसरा मैच बिहार और नागालैण्ड के मध्य खेला गया। नागालैण्ड के कप्तान एओ शशि ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। नागालैण्ड की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 239 रन बनाए। जिसमें निर्भय सिंह ने 73 गेंदों पर 56 रन, मयंक 55 गेंदों पर 57 तथा आकृतो ने 40 गेंदों पर 37 रन बनाए। बिहार की ओर से गेंदबाजी में शशिम राठौर ने 4 विकेट तथा सतीश राय ने 3 विकेट लिए। बिहार की बल्लेबाजी में ससिम राठौर ने 101 गेंदों पर 136 रन बनाए तथा कुमार आदित्य ने 87 गेंद पर 60 रन बनाए और बिहार की टीम ने 38.5 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 240 रन बना लिए। नागालैण्ड की गेंदबाजी में एओ शशि तथा बादल दास ने 1,1 विकेट लिए। बिहार की टीम ने इस मैच को 8 विकेट से जीत हासिल की। इस मैच के अंपायर मार्यो फ ्रांसिस एवं उदित बक्शी तथा मैच रेफ री आनंद पटेल थे।
20 जनवरी को होने वाला मैच पहला मैच रायपुर में बिहार और मणिपुर के मध्य दूसरा मैच भिलाई सेक्टर 10 में सिक्किम और मेद्यालय के मध्य, तीसरा मैच भिलाई सेक्टर 1 में नागालैण्ड और अरूणाचल प्रदेश के मध्य खेला जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में