सोमवार, 10 जनवरी 2011

निकिता, सुप्रिया संभावित टीम में

राजधानी रायपुर की फुटबॉल की दो सब जूनियर खिलाड़ियों सुप्रिया कुकरेती और निकिता स्विसपन्ना का चयन भारत की अंडर 13 की संभावित टीम में किया गया है। इस टीम का प्रशिक्षण शिविर लखनऊ में 15 जनवरी से लगेगा।
यह जानकारी देते हुए जिला फुटबॉल संघ के मुश्ताक अली प्रधान ने बताया कि पिछले साल भी इन खिलाड़ियों का चयन पहले भारत की संभावित टीम में किया गया था। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों को भारतीय टीम में स्थान मिला था और ये खिलाड़ी भारतीय टीम के साथ श्रीलंका में खेलने गई थी। पिछले साल इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए ही एक बार फिर से इनको संभावित टीम में मौका दिया है। अंडर 13 की इस टीम का प्रशिक्षण शिविर लखनऊ में 15 जनवरी से प्रारंभ होगा। इसमें शामिल होने के लिए रायपुर की खिलाड़ी 14 जनवरी को यहां से रवाना होंगी।
श्री प्रधान ने उम्मीद जताई कि पिछले साल की तरह इस बार भी इन खिलाड़ियों का चयन जरूर भारतीय टीम में होगा। उन्होंने बताया कि भारत की संभावित टीम में पिछले साल की 30 खिलाड़ियों को बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि रायपपुर की खिलाड़ी शेरा क्लब के साथ बीटीआई के मैदान में भी प्रशिक्षण लेती हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में