शनिवार, 8 जनवरी 2011

सरगुजा-राजनांदगांव फाइनल में

अंडर 14 के अंतर जिला क्रिकेट में सरगुजा से जोरदार खेल दिखाते हुए सेमीफाइनल में भिलाई को परास्त कर फाइनल में स्थान बना लिया। फाइनल में सरगुजा का मुकाबला राजनांदगांव से होगा।
पहला मैच भिलाई में सरगुजा और भिलाई के मध्य खेला गया जिसमें सरगुजा के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सरगुजा की टीम ने 38 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 157 रन बनाए और भिलाई के सामने 158 रन का लक्ष्य रखा किंतु भिलाई की टीम 43.4 ओवर में 129 रन बनाकर आलआउट हो गई तथा सरगुजा की टीम ने 28 रनों से मैच को जीतकर फ ाइनल में प्रवेश किया। दूसरा मैच डोंगरगढ़ में राजनांदगांव और बिलासपुर के मध्य खेला गया जिसमें बिलासपुर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बिलासपुर की टीम 35 ओवर में 146 रन बनाकर आॅलआउट हो गई तथा राजनांदगांव की टीम ने 147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 39 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 148 रन बना लिए तथा 1 विकेट से मैच पर जीत हासिल कर ली।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में