शनिवार, 8 जनवरी 2011

छत्तीसगढ़ की बास्केटबॉल टीमें राष्ट्रीय खेलों के लिए क्वालीफाइ

सीनियर राष्टीय बास्केटबॉल स्पर्धा में प्रदेश महिला टीम को चौथा एवं पुरुष टीम को सातवां स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय खेलों में खेलने की पात्रता प्राप्त कर ली है।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश संघ के सचिव राजेश पटेल ने बताया कि दिल्ली में खेली गई 61वीं राष्टीय सीनियर बास्केटबॉल स्पर्धा में छत्तीसगढ़ ने महिला वर्ग में तीसरे एवं चौथे स्थान के लिए मैच में छत्तीसगढ़ की महिला टीम बहुत ही कड़े संघर्ष के बाद 58-57 अंकों से पराजित हुई, मैच के अंत तक कोई नही कह सकता था की कौन जितेगा। पहले क्वार्टर में स्कोर 12-12 बराबर , दुसरे क्वार्टर में स्कोर 29-27 छत्तीसगढ़ के पक्ष में , तीसरे क्वार्टर में स्कोर 42-42 बराबर था और अंत में छत्तीसगढ़ की टीम 58-57 अंकों से पराजित हो गई। इस मैच में छत्तीसगढ़ की अरुणा किन्डो, आकांक्षा सिंह एवं जेलना जोस को पांच व्यक्तिगत फउल होने के कारण टीम को हार का सामना करना पड़ा। पुरुष वर्ग में छत्तीसगढ़ की टीम ने सातवें -आठवें स्थान के मैच में केरला को 54-48 अंकों से पराजित किया था। इस मैच में छत्तीसगढ़ की ओर से अंकित पाणिग्रही ने 12 अंक, अजय प्रताप सिंह ने 14 अंक, श्याम सुन्दर ने 10 अंक, पवन तिवारी ने 06 अंक, लुमेन्द्र साहु ने 04 अंक बनाये। इसके पूर्व छत्तीसगढ़ की टीम पाचवें से आठवें स्थान के मैच में उत्तराखंड से 69-49 अंकों से पराजित हो गयी थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में