मंगलवार, 18 जनवरी 2011

छत्तीसगढ़ फाइनल में

अंडर 19 एसोसिएट क्रिकेट में छत्तीसगढ़ ने नागालैंड को मात देकर फाइनल में स्थान बना लिया है।
भिलाई सेक्टर -1 में छत्तीसगढ़ और नागालैण्ड के मध्य खेला गया। नागालैण्ड के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। नागालैण्ड की टीम ने 39.3 ओवरों में 102 रन बनाकर आलआउट हो गई। जिसमें आकृतो ने 50 गेंदों पर 20 रन तथा चॉबांग थॉंग ने 46 गेंदों पर 19 रन बनाए। छत्तीसगढ़ की गेंदबाजी में गौरव टंडन तथा एवर्य मौर्य ने 3-3 विकेट लिए तथा विशाल कुशवाहा ने 2 विकेट लिए। छत्तीसगढ़ की बल्लेबाजी में छबि जलक्षत्रिय ने 40 गेंद पर 45 रन शेख वसीम ने 38 गेंद पर 46 रन बनाए और छत्तीसगढ़ की टीम ने 14.2 ओवर में ही 3 विकेट गंवाकर 103 रन बना लिए और मैच को 7 विकेट से जीत लिया। छत्तीसगढ़ ने इस जीत के साथ फाइनल में प्रवेश कर लिया। रायपुर में सिक्किम के खिलाफ अरूणांचल के कप्तान सौंग टाचो ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अरूणांचल की टीम 136 रन बनाकर 36 ओवर में आॅल आउट हो गई। अरूणांचल की ओर से कामसा यान्गफ ो ने 74 गेंदों में 47 रन तथा अखिलेश साहनी ने 30 गेंदों पर 27 रन बनाए। सिक्किम की ओर से गेंदबाजी में गोपाल गुप्ता ने 6 ओवरों में 15 रन देकर 3 विकेट लिए तथा डेनिस रे ने 7 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए। सिक्किम की बल्लेबाजी में मुकेश प्रसाद ने 69 रन 91 गेंदों पर बनाये तथा जहानूद्दीन ने 37 गेंदों पर 30 रन बनाये और 29.2 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 137 रन बनाकर मैच पर जीत हासिल की।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में