रविवार, 23 जनवरी 2011

कॉलेजों में अनिवार्य हो शारीरिक शिक्षा

शारीरिक शिक्षा पर राष्ट्रीय सेमिनार में चेन्नई के चिनप्पा रेड्डी ने कहा कि शारीरिक शिक्षा को कॉलेजों में अनिवार्य करना चाहिए। आज यह जरूरी है कि शारीरिक शिक्षा को बढ़ावा मिले। रविवि शारीरिक शिक्षा विभाग की संचालक रीता वेणुगोपाल ने कहा कि हर बात के लिए सरकार को दोष देना गलत है, खिलाड़ियों को खुद भी प्रयास करने चाहिए। अमरेश कुमार ने कहा कि इस सेमिनार से जरूर बीपीएड और एमपीएड के छात्र-छात्राओं को यह जानकारी मिली है कि उनको नौकरी के लिए कौन-कौन से रास्ते मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि अब तक यही समझा जाता रहा है कि बीपीएड और एमपीएड करने के बाद स्कूल और कॉलेजों में ही नौकरी मिलती है, लेकिन बड़े शहरो ंके हेल्थ क्लब और जिमों में भी नौकरी मिल सकती है।
सेमिनार में विशेषज्ञों के विचारों के बाद हुए समापन समारोह के मुख्य अतिथि रविवि के कुलपति एसके पांडेय थे। उन्होंने कहा कि यह अपने राज्य का सौभाग्य है कि यहां पर ऐसा सेमिनार हुआ जिसमें देश भर के शारीरिक शिक्षा से जुड़े विशेषज्ञों ने शिरकत की। उन्होंने आयोजन के लिए सांइंस कॉलेज को बधाई दी और कहा कि आगे भविष्य में भी ऐसे आयोजन राज्य में होते रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ओंकार बैस ने की।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में