बुधवार, 1 अप्रैल 2009

राउरकेला की खिताबी जीत

जिंदल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड रायगढ़ की मेजबानी में आयोजित ऑल इंडिया इंटर स्टील प्लांट हॉकी चैम्पियनशिप में विजेता का खिताब राउरकेला स्टील प्लांट ने जीत लिया है। उसने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में भिलाई स्टील प्लांट को २-१ से पराजित किया। पहले हॉफ तक परिणाम १-१ था। पहले हाफ तक परिणाम १-१ था। पहले हाफ में पहला गोल भिलाई स्टील प्लांट कं ए.हनीफ ने किया और इसके जवाब में राउरकेला स्टील प्लांट के एम.एक्का ने गोल दागा। दूसरे हॉफ में राउरकेला स्टील प्लांट के विकास टोपो ने गोल मारकर अपनी टीम को खिताब दिला दिया। फाइनल मैच देखने आए समापन एवं पुरस्कार वितरण के विशिष्ट अतिथि हॉकी के पूर्व ओलंपियन अशोक कुमार ध्यानचंद ने कहा कि भारत में हाकी का भविष्य बहुत ही उज्जवल है। बस इसे बढ़ावा देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भारत में हॉकी प्रतिभा की कमी नहीं है। हर गांव, हर शहर में हॉकी की प्रतिभाएं उभर रहीं हैं, उन्हें आगे लाने, प्रोत्साहन देने और उन्हें समुचित सुविधा एवं संरक्षण देने की जरूरत है। अभी भी हमारे पास ऐसी प्रतिभाएं हैं, जिनके बूते भारत हॉकी का वल्र्ड पावर बन सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में