गुरुवार, 2 अप्रैल 2009

नंदी के बल्ले से निकली जीत

अखिल भारतीय अंतर जोन रेलवे क्रिकेट में मेट्रो कोलकाता ने सलामी बल्लेबाज ए. नंदी की ९९ रनों की आतिशी पारी की मदद से लखनऊ को ९ विकेट से मात देकर अपनी चौथी जीत दर्ज की। कोलकाता की टीम अब तक अपने सभी मैच जीतकर टॉप पर है। लखनऊ की टीम को पहले कोलकाता ने महज १२२ रनों पर समेट दिया। इसके बाद जीत का लक्ष्य एक विकेट खोकर ८.४ ओवरों में प्राप्त कर एक बोनस अंक भी प्राप्त किया। डब्ल्यूआरएस के मैदान में दो दिनों के विश्राम के बाद गुरुवार को चैंपियनशिप में लखनऊ का सामना मेट्रो कोलकाता की उस टीम से हुआ जिसने अब तक के अपने तीनों मैच जीते थे। लकनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्ले चलाने का फैसला किया, लेकिन उनका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ और कोलकाता के गेंदबाजों के सामने लखनऊ के बल्लेबाज टिक नहीं पाएं और पूरी पारी १२२ रनों पर सिमट गई। चेतन सचदेव ने सबसे ज्यादा ३५ रन बनाए। उन्होंने ८७ गेंदों का सामना किया। दूसरे सफल बल्लेबाज रवि कनौजिया रहे। उन्होंने ५५ गेंदों पर ३२ रनों की नाबाद पारी खेली। कोलकाता के लिए एस. सान्याल ने १३ रन देकर एस. सिल ने २२ रन देकर और ए. मजूमदार ने ८ रन देकर दो-दो विकेट लिए। एक विकेट केएच मंडल ने लिया। लखनऊ की टीम १० खिलाडिय़ों के खेली उनका एक खिलाड़ी बीमार पड़ गया। १२२ रनों की चुनौती के सामने कोलकाता की पारी का आगाज शफी अहमद और ए. नंदी की जोड़ी ने किया। एक तरफ जहां शफी आराम से खेल रहे थे, वहीं दूसरी तरफ नंदी ने लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। नंदी ने महज ३६ गेंदों पर ही १८ चौकों के साथ एक छक्के की मदद से ९९ रनों की नाबाद पारी खेली और मैन ऑफ मैच रहे। शफी १२ गेंदों पर १७ रन बनाकर आउट होने वाले एक मात्र बल्लेबाज रहे। दूसरे नाबाद बल्लेबाज एस. सिल रहे जिन्होंने दो रन बनाए। कोलकाता ने ८.४ ओवरों में ही १२६ रन बनाकर मैच जीत लिया। यह कोलकाता की रायपुर में चौथी जीत है। इसी के साथ कोलकाता की टीम चैंपियनशिप में अपने सभी मैच जीतकर शीर्ष पर चल रही है। चैंपियनशिप के अंतिम दिन शुक्रवार को बेंगलूर का सामना पटियाला की उस कमजोर से होगा जिसने अपने सभी मैच गंवाए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में