मंगलवार, 28 अप्रैल 2009

हैंडबॉल के ८ खिलाड़ी जाएंगे एनआईएस का कोर्स करने

प्रदेश हैंडबॉल संघ द्वारा ८ खिलाडिय़ों को एनआईएस का कोर्स करने के लिए संघ के खर्च पर भेजने का फैसला किया गया है। ये खिलाड़ी अगले माह कोर्स करने मुंबई जाएंगे। यह जानकारी देते हुए प्रदेश हैंडबॉल संघ के महासचिव बशीर अहमद खान ने बताया कि एनएमडीसी हैंडबॉल प्रोत्साहन समिति एवं हैंडबॉल संघ द्वारा प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं खिलाडिय़ों को एनआईएस का सर्टिफिकेट कोर्स करने के लिए भेजे जाने का फैसला किया गया है। इस कोर्स के किए एक खिलाड़ी का खर्च १० हजार रुपए आएगा। संघ से प्रदेश् के ८ खिलाडिय़ों जितेन्द्र तिवारी (जांजगीर चांपा), सैय्यद इमरान अली (महासमुन्द), वाजिद खान (कांकेर), संजय पाल (सरगुजा), शेख मौला (भिलाई), ए। प्रभाष (भिलाई), संजय सिंह (दुर्ग( एवं मुकेश मंडल ( दंतेवाड़ा) का चयन किया है। ये सभी खिलाड़ी और अधिकारी १८ मई से २६ जून तक भारतीय खेल प्राधिकरण के साई ट्रेनिंग सेंटर अकुर्ली रोड कांदिवली मुंबई में कोर्स करने के लिए जाएंगे। श्री खान ने बताया कि संघ खिलाडिय़ों को एनआईएस कोर्स इसलिए करवा रहा है ताकि प्रदेश केहर जिले में खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण देेने में आसानी हो।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में