रविवार, 5 अप्रैल 2009

वालीबॉल दल में मो. अकरम तकनीकी अधिकारी

पहली बार छत्तीसगढ़ के दो वालीबॉल खिलाडिय़ों संतोष कुमार और हेमेन्द्र कुमार को भारत की युवा टीम में शामिल किया गया है। यह टीम १० अप्रैल से इटली और पौलेंड का दौरा करेगी। भारतीय दल में छत्तीसगढ़ के मो. अकरम को तकनीकी अधिकारी के रूप में शामिल किया गया है। यह जानकारी देते हुए प्रदेश वालीबॉल संघ के महासचिव मो. अकरम खान ने बताया कि इस समय भारत की संभावित युवा टीम विश्व कप की तैयारी में जुटी हुई है। भारत की संभावित टीम का प्रशिक्षण शिविर विशाखापट्नम में चल रहा है। भारत की टीम को विश्व कप से पहले अनुभव देने के लिए भारतीय वालीबॉल फेडरेशन ने कई देशों की यात्रा करवाने का कार्यक्रम बनाया है। इसी कार्यक्रम के तहत इटली और पौलेंड के दौरे के लिए टीम का चयन किया गया है। इस चुनी गई टीम में पहली बार छत्तीसगढ़ के दो खिलाडिय़ों संतोष कुमार और हेमेन्द्र कुमार का चयन किया गया है। ये दोनों खिलाड़ी छह फीट से भी ज्यादा लंबे हैं जिसके कारण इनका चयन टीम में किया गया है। वैसे प्रशिक्षण शिविर में छत्तीसगढ़ के तीन खिलाड़ी शामिल हैं। श्री अकरम ने बताया भारतीय टीम विशाखापट्नम से ८ अप्रैल को इटली के लिए रवाना होगी जहां पर वह १० से १३ अप्रैल तक होने वाली एक चैंपियनशिप में शामिल होगी। इस चैंपियनशिप में एक दर्जन से ज्यादा देशों की टीम खेलेंगी। इस चैंपियनशिप के बाद भारतीय टीम पौलेंड जाएगी जहां पर वह १५ से १९ अप्रैल तक पौलेंड और ब्राजील के साथ टेस्ट खेलेगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि भारत की टीम ने पिछले साल श्रीलंका में हुई यूथ एशियनन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। वहां पर इरान की टीम चैंपियन बनी थी जबकि दूसरा स्थान जापान को मिला था। उन्होंने बताया कि भारतीय टीम के कोच जीई श्रीधरन को भरोसा है कि भारत की टीम विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करेगी। उन्होंने बताया कि टीम अच्छा प्रदर्शन कर सकें इसके लिए भारत सरकार की मदद से ही टीम का ८ माह का लंबा प्रशिक्षण शिविर लगाया गया है, साथ ही सरकार के खर्च पर टीम को कई देशों में खेलने के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने पूछने पर बताया कि भारतीय फेडरेशन का लक्ष्य२०१२ के ओलंपिक में खेलने की पात्रता पाना भी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में