सप्रे शाला के मैदान में नन्हें-मुन्हें फुटबॉल खिलाडिय़ों फुटबॉल के गुर सीखने में काफी लगन से लगे हुए हैं। नन्हें खिलाडिय़ों के साथ जूनियर और सीनियर खिलाड़ी भी प्रशिक्षण ले रहे हैं। उनको फुटबॉल की बारीकियां सीखाने का काम कोच मुश्ताक अली प्रधान कर रहे हैं। हर खिलाड़ी काफी गंभीरता से सीखने में लगा है।
शेरा क्रीड़ा समिति द्वारा यहां पर १० अप्रैल से सप्रे शाला के मैदान में ८२ दिनों के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में पहले दिन से हर उम्र के खिलाडिय़ों को कोच मुश्ताक अली प्रधान ड्रिब्लिंग के साथ पासिंग और बॉल लेकर खिलाडिय़ों को छकाते हुए आगे बढऩे के गुर के साथ फिटनेस के लिए रनिंग भी करवा रहे हैं । श्री प्रधान ने पूछने पर बताया कि प्रशिक्षण शिविर में हर वर्ग सब जूनियर, जूनियर और सीनियर खिलाड़ी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि १४ अप्रैल को परीक्षाएं समाप्त होने के बाद अब खिलाडिय़ों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस समय करीब १०० खिलाड़ी आने लगे हैं। कॉलेज की परीक्षाएं समाप्त होने के बाद खिलाड़ी बढ़ेंगे और यह संख्या १५० के करीब पहुंच जाएगी। पिछले साल जो खिलाड़ी प्रशिक्षण शिविर में आए थे उन खिलाडिय़ों में जहां २८ खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर खेले, वहीं ७० खिलाडिय़ों ने जिले की टीम में स्थान बनाकर राज्य चैंपियनशिप में खेलने में सफलता प्राप्त की। बकौल मुश्ताक अली खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण शिविर में इस तरह से तैयार किया जाता है कि कोई भी नया खिलाड़ी थोड़ी सी मेहनत करके कम से कम जिले की टीम में जगह बना ही सकता है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन करीब ४५-५० खिलाडिय़ों का चयन किया जाएगा जिनको साल भर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें