शनिवार, 11 अप्रैल 2009

चार हजार खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा

राजधानी रायपुर के खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने इस बार ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में रायपुर जिले के सभी 15 ब्लाकॊ को जोड़कर करीब चार हजार खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने की योजना बनाई है। पिछले सत्र में छह ब्लाकॊ सहित राजधानी में लगाए गए प्रशिक्षण शिविरों में दो हजार से ज्यादा खिलाड़ियों को 19 खेलों में प्रशिक्षण दिया गया था। यह जानकारी देते हुए वरिष्ठ खेल अधिकारी राजेन्द्र डेकाटे ने बताया कि विभाग ने इस बार पाइका योजना को देखते हुए जिले के सभी विकासखंडों में खेलों का प्रशिक्षण शिविर लगाने की योजना बनाई है। इस योजना के लिए बड़े बजट की जरूरत पड़ेगी जो विभाग से मांगा जा रहा है। विभागीय मंजूरी के बाद इस योजना की तैयारी जोर-शोर से की जाएगी। श्री डेकाटे ने बताया कि योजना को मंजूरी मिलने की पूरी संभावना है। उन्होंने बताया कि पिछले सत्र में राजधानी में जहां 19 खेलों फुटबॉल, साफ्टबॉल, हैंडबॉल, वालीबॉल, जूडो, कराते, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, नेटबॉल, बास्केटबॉल, टेनीक्वाइट, ताइक्वांडो, भारोत्तोलन,मुक्केबाजी, जंप रोप और म्यू-थाई का प्रशिक्षण शिविर 33 स्थानों पर लगाया गया था, वहीं भाटापारा में बास्केटबॉल, नेटबॉल, जूडो, कराते, तिल्दा में वालीबॉल, बैकुंठ में बास्केटबॉल, फुटबॉल, गरियाबंद में वालीबॉल, नेटबॉल फुटबॉल, कसडोल में फुटबॉल, वालीबॉल, धरसीवां में वालीबॉल, फुटबॉल का प्रशिक्षण शिविर लगाया गया था। इन शिविरों में राजधानी के शिविरों में ही 18 सौ खिलाड़ियॊ से प्रशिक्षण लिया था। कुल मिलाकर पिछले साल दो हजार से ज्यादा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया गया था। इन खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के लिए जहां सामना विभाग से दिया गया था, वहीं करीब एक लाख 50 हजार का खर्च आया था। श्री डेकाटे ने बताया कि पिछले सत्र में मिली सफलता से उत्साहित होकर ही इस बार जिले के सभी 15 ब्लाकों में प्रशिक्षण शिविर लगाने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि चार हजार खिलाड़ियॊ को प्रशिक्षण देने की योजना बनाई गई है जिस पर करीब चार लाख का खर्च आएगा। इस बार खर्च ज्यादा इसलिए भी आएगा क्योंकि इस बार विभाग के पास खेल सामान नहीं है। पिछली बार खेल सामान रहने के कारण खर्च कम पड़ा था। इस बार करीब एक लाख का खेल सामान ही लग जाएगा। उन्होंने बताया कि खेल संचालनालय से इसकी मंजूरी मिलने पर योजना पर काम प्रारंभ हो जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में