शनिवार, 18 अप्रैल 2009

चयन के बाद न आने वाले खिलाडिय़ों की अब खैर नहीं

प्रदेश कबड्डी संघ की रविवार को होने वाली सामान्य सभा में एक बड़ा फैसला किया जाने वाला है। संघ ने फैसला किया है कि प्रदेश की टीमों में चुने जाने के बाद प्रशिक्षण शिविरों में न आने वाले खिलाडिय़ों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभा में राज्य चैंपियनशिपों के साथ जोनल राष्ट्रीय चैंपियनशिपी की मेजबानी का भी फैसला किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश संघ के महासचिव रामबिसाल साहू ने बताया कि संघ की सामान्य सभा की वार्षिक बैठक रविवार को सुबह ११ बजे होटल शुभ में होगी। इस बैठक में सभी जिला संघों के पदाधिकारी शामिल होंगे। बैठक में अहम मुद्दे के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि अक्सर यह देखा जा रहा है कि प्रदेश की टीमों में चुने जाने के बाद भी खिलाड़ी प्रशिक्षण शिविर में नहीं आते हैं। ऐसे में दूसरे प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों का नुकसान हो जाता है। उन्होंने बताया कि ऐसे खिलाडिय़ों के खिलाफ अब संघ ने कड़े कदम उठाने का फैसला किया है। बैठक में तय किया जाएगा कि ऐसे खिलाडिय़ों के खिलाफ क्या कार्रवाई होनी चाहिए। इसी के साथ बैठक में जोनल राष्ट्रीय चैंपियनशिप की मेजबानी तय की जाएगी। दिसंबर में होने वाली इस चैंपियनशिप का जिम्मा छत्तीसगढ़ को मिला अब इसको कराने के लिए कौन सा जिला तैयार होता है यह फैसला रविवार के होगा। इस चैंपियनशिप में आठ राज्यों छत्तीसगढ़ के साथ मप्र, गोवा, राजस्थान, विदर्भ, महाराष्ट्र एवं गुजरात की टीमें भाग लेंगी। इस चैंपियनशिप के साथ ही राज्य की सब जूनियर, जूनियर, यूथ और सीनियर चैंपियनशिप के साथ बीच कबड्डी चैंपियनशिप के आयोजन के मेजबान भी तय होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में