रविवार, 12 अप्रैल 2009

भारत सेमीफाइनल में

भारत की यूथ वालीबॉल टीम ने इटली में चल रही अंतरराष्ट्रीय चैन्पियानाशिप के सेमीफाइनल में स्थान बना लिया। टीम से अपने पूल में सभी मैच जीतने के बाद क्वार्टर फाइनल में स्लोवेनिया को हराकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया। भारतीय टीम में दो खिलाड़ी छत्तीसगढ़ के भी खेल रहे हैं। इटली में चल रही चैंपियनशिप के बारे में जानकारी देते हुए भारतीय टीम के मैनेजर एवं छत्तीसगढ़ वालीबॉल संघ के सचिव मो. अकरम खान ने बताया कि चैंपियनशिप में भारत ने पहले मैच में फोर दे नैनो को २५-२३, २५-२०, २५-२३ से हराया। दूसरे मैच में भारत ने मोदेना को २५-१५, २५-२१, २५-१५ से और तीसरे मैच आस्ट्रिया को २५-१२, २५-९, २५-८ से परास्त कर क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाया। यहां पर उसका मुकाबला स्लोवेनिया से हुआ। इस मैच में भारतीय टीम ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए २५-१५, २५-१३, २५-२२ से जीत प्राप्त कर सेमीफाइनल में स्थान बनाया। यहां अब उसका सामना पोदोवा से होगा। चैंपियनशिप में मेजबान इटली की कुछ टीमों के साथ चाइना, हंगरी, ईरान और यूएसए की कुछ टीमों सहित कुल १६ टीमें भाग ले रही हैं। मो. अकरम ने बताया कि भारत की टीम को विश्व कप से पहले अनुभव देने के लिए भारतीय वालीबॉल फेडरेशन ने कई देशों की यात्रा करवाने का कार्यक्रम बनाया है। इसी कार्यक्रम के तहत भारतीय टीम इटली और पौलेंड के दौरे पर गई है। भारतीय टीम के साथ पहली बार छत्तीसगढ़ के दो खिलाडिय़ों संतोष कुमार और हेमेन्द्र कुमार भी गए हैं। उन्होंने बताया कि इटली में १३ अप्रैल तक होने वाली चैंपियनशिप के बाद भारतीय टीम पौलेंड जाएगी जहां पर वह १५ से १९ अप्रैल तक पौलेंड और ब्राजील के साथ टेस्ट खेलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में