रविवार, 12 अप्रैल 2009

ट्रायल के बाद ही मौका मिलेगा प्रशिक्षण शिविर में

ब्लू स्टार क्रिकेट अकादमी के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए खिलाड़ी ट्रायल देने में जुटे हैं। ट्रायल के बाद ही खिलाडिय़ों का अंतिम चरण किया जाएगा। जो खिलाड़ी मापदंड़ पर खरे उतरेंगे उनको ही रखा जाएगा। इस समय ट्रायल देने के लिए करीब ५० खिलाड़ी सप्रे स्कूल में सुबह-शाम प्रयास कर रहे हैं। यह जानकारी देते हुए अकादमी के संस्थापक और कोच चिंतामणी पद्मवार ने बताया कि उनकी अकादमी द्वारा हर साल खिलाडिय़ों को निखारने के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाया जाता है। लेकिन प्रशिक्षण शिविर में आने वाले हर खिलाड़ी को शामिल नहीं किया जाता है। सबसे पहले यह देखा जाता है कि वास्तव में प्रशिक्षण लेने आए खिलाड़ी में उतना दम है या नहीं। इसके लिए आने वाले खिलाडिय़ों को जहां रनिंग में आजमाया जाता है, वहीं उनको बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी करवाई जाती है। इसी के साथ उनको क्षेत्ररक्षण में भी परखा जाता है। जो खिलाड़ी पूरी तरह से खरे उतरते हैं उन्हीं को मौका दिया जाता है। उन्होंने बताया कि इस समय सप्रे स्कूल के मैदान में खिलाडिय़ों को सुबह के समय ६ से ८ बजे तक और शाम को ४.३० से ७ बजे तक परखने का काम हो रहा है। इन खिलाडिय़ों को १४ अप्रैल तक परखा जाएगा इसके बाद १५ अप्रैल से प्रारंभ होने वाले मुख्य प्रशिक्षण शिविर के लिए खिलाड़ी तय किए जाएंगे। खिलाडिय़ों को मुख्य प्रशिक्षण शिविर में हर क्षेत्र में निपुण करने के साथ खिलाडिय़ों की टीमें बनाकर आपस में मैच भी करवाएं जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में