शुक्रवार, 10 अप्रैल 2009
कई खेलों में जंग कराने की तैयारी
प्रदेश के खेल विभाग ने नए सत्र के लिए खेल कैलेंडर को अंतिम रूप दे दिया है। इस कैलेंडर में इस बार कुछ नए खेलों को भी रखा गया है। इस बार खेल विभाग ने सभी खेल संघों से अपने खेलों को जुड़वाने का अनुरोध भी किया था। इस कैलेंडर को अब अंतिम मंजूरी के लिए मंत्रालय भेजा गया है। वहां से इसको मंजूरी मिलते ही खेल कैलेंडर घोषित कर दिया जाएगा। खेल विभाग सब जूनियर के साथ जूनियर वर्ग की चैंपियनशिप का भी आयोजन करता है। वैसे अब विभाग ने यूथ की चैंपियनशिप भी करवाने का प्रस्ताव रखा है, इसको मंजूरी मिल गई तो इस बार इस वर्ग की चैंपियनशिप भी होगी। विभाग के पास वैसे सीनियर वर्ग की चैंपियनशिप करवाने का भी प्रस्ताव है, लेकिन इस पर फिलहाल कोई फैसला नहीं किया गया है। प्रदेश के खेल विभाग ने परीक्षाओं के बाद खेलों के आयोजनों को लेकर खेल कैलेंडर पूरी तरह से तैयार कर लिया है। इस बार इस कैलेंडर में कुछ नया है। जहां कुछ नए खेलों को जोड़ा गया है, वहीं यूथ चैंपियनशिप का भी प्रस्ताव है। विभाग पिछले तीन सालों से कई खेलों की राज्य चैंपियनशिप का आयोजन दो स्तर सब जूनियर और जूनियर वर्ग पर कर रहा है। पहले पहल २००६-७ में सब जूनियर वर्ग की चैंपियनशिप से ही आगाज किया गया था। इस आयोजन को मिली सफलता के बाद विभाग ने खेल संघों की मांग पर ही जूनियर वर्ग की चैंपियनशिप का भी आयोजन पिछले साल से प्रारंभ किया है। पिछले साल आयोजन के समय यह बात सामने आई थी कि कुछ खेल संघ वाले यह कहते रहे कि हमारे खेलों की चैंपियनशिप का आयोजन नहीं किया गया। ऐसे में इस बार अब खेल विभाग ने उन सभी खेल संघों से आव्हान किया था जो अपने खेलों की चैंपियनशिप करवाना चाहते हैं कि वे अपने खेलों के नाम जरूर आकर विभाग में जुड़वा लें। इसका फायदा यह मिला कई खेल संघों ने जहां अपने खेलों को जोडऩे के लिए विभाग को पत्र लिखा, वहीं विभाग की मांग पर विभाग को यह भी बताया कि वे किस चैंपियनशिप को कहां करवाना चाहते हैं। विभाग ने खेलसंघों की मांग के अनुरुप ही चैंपियनशिप के स्थान तय किए हैं। सारी तैयारी के बाद अब खेल कैलेंडर को अंतिम रूप देने के लिए मंत्रालय भेजा गया है, वहां से इसकी मंजूरी मिलती ही सभी खेल संघों के पास जानकारी भेजी जाएगी, कि कौन से खेल कब और कहां होंगे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें