सोमवार, 13 अप्रैल 2009

भारत फाइनल में

इटली में चल रही अंतरराष्ट्रीय वालीबॉल चैंपियनशिप में भारत की युवा टीम ने मेजबान इटली को सीधे सेटों में ३-० से मात देकर फाइनल में स्थान बना लिया है। अब यहां पर उसका सामना जर्मनी से होगा। भारत को जीत दिलाने में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी हेमेन्द्र का अहम योगदान रहा। इस टीम में छत्तीसगढ़ के दो खिलाड़ी खेल रहे हैं। चैंपियनशिप के बारे में इटली से जानकारी देते हुए भारतीय टीम के मैनेजर मो. अकरम खान ने बताया कि भारतीय टीम का सामना सेमीफाइनल में मेजबान से हुआ। इस कांटे के मुकाबले में पहले दो सेट रोमांचक रहे। दोनों सेटों में भारत ने २६-२४, २६-२४ से बाजी मारी। तीसरे सेट में भारत ने आसानी से २५-१५ से जीत प्राप्त कर फाइनल में स्थान बना लिया। भारत को जीत दिलाने में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी हेमेन्द्र के ब्लाग ने अहम भूमिका निभाई। भारत को जीत तक पहुंचाने में उन भारतीय खेल प्रेमियों का भी हाथ रहा जो इटली में रहते हैं और मैच देखने आए थे। इन खेल प्रेमियों से भारतीय टीम का उत्साह बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। भारत का खिताबी मुकाबला जर्मनी से होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में