शनिवार, 11 अप्रैल 2009

फेडरेशन कप हैंडबॉल की मेजबानी छत्तीसगढ़ को

24वें फेडरेशन कप हैंडबॉल की मेजबानी छत्तीसगढ़ संघ को मिली है। इसका आयोजन भिलाई में किया जाएगा। इसी के साथ एक अखिल भारतीय आमंत्रण चैंपियनशिप का आयोजन बचेली में किया जाएगा। इन चैंपियनशिपों की मेजबानी के साथ राज्य चैंपियनशिपों की मेजबानी का फैसला भी प्रदेश संघ की बैठक में किया गया। यह जानकारी देते हुए प्रदेश हैंडबॉल संघ के सचिव बशीर अहमद खान ने बताया कि राष्ट्रीय फेडरेशन ने छत्तीसगढ़ संघ को फेडरेशन कप की मेजबानी दी है। इस मेजबानी के मिलने के बाद इसके आयोजन के लिए सभी जिला संघों से पूछा गया था। ऐसे में भिलाई के संघ ने इसकी मेजबानी लेने की सहमति दी जिसके कारण यह आयोजन भिलाई को दिया गया है। यह आयोजन इस साल के अंत में या फिर 2010 के पहले माह में किया जाएगा। इस चैंपियनशिप में राष्ट्रीय चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली 8 टीमों के साथ सर्विसेज, रेलवे, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ और नेशनल हैडबॉल अकादमी की टीमें शामिल होंगी। श्री खान ने बताया कि एक अखिल भारतीय आमंत्रण चैंपियनशिप का आयोजन बचेली में 18 से 20 मई को किया जाएगा। इसमें चुनी हुई पुरुष वर्ग की 8 टीमॊ के साथ महिला वर्ग में चार टीमें शामिल होंगी। इन चैंपियनशिप के अलावा 8वीं मिनी राज्य बालक-बालिका चैंपियनशिप के साथ जूनियर चैंपियनशिप भी जांजगीर में 1 से 3 मई को, 8वीं सब जूनियर चैंपियनशिप जगलपुर में 22 से 24 मई, सीनियर चैंपियनशिप कोरबा में 16 से 18 अक्टूबर एवं राज्य बीच चैंपियनशिप आरंग में 4 एवं 5 जुलाई को होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में