रविवार, 5 अप्रैल 2009

राजधानी रायपुर में पहली बार स्केटिंग का प्रशिक्षण

प्रदेश की राजधानी रायपुर में पहली बार स्केटिंग का प्रशिक्षण पुलिस लाइन के स्केटिंग मैदान में देने की तैयारी की जा रही है। प्रशिक्षण का प्रारंभ तो हो गया है, पर इसका विधिवत उद्घाटन १० अप्रैल से किया जाएगा। यहां पर राजधानी के खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण देने का काम राष्ट्रीय प्रशिक्षक दलजीत सिंह करेंगे। प्रशिक्षण शिविर के बारे में जानकारी देते हुए प्रशिक्षक दलजीत सिंह ने बताया कि राजधानी का यह मैदान देश का सबसे बड़ा मैदान है और यहां पर पहली बार प्रशिक्षण शिविर लगाने का फैसला किया गया है। उन्होंने बताया दिसंबर में यहां पर राज्य चैंपियनशिप का आयोजन किया था तब इस चैंपियनशिप में राजधानी के भी बहुत खिलाड़ी आए थे। इन खिलाडिय़ों के साथ ही और कई बच्चे ऐसे थे जो स्केटिंग के बारे में जानना चाहते थे। उसी समय यह तय किया गया था कि इस बार प्रशिक्षण शिविर रायपुर में लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि वे कई सालों से भिलाई में प्रशिक्षण शिविर लगाते रहे हैं जहां पर ग्रीष्मकालीन शिविर में ३०० से ज्यादा खिलाड़ी आ जाते हैं। बकौल दलजीत सिंह भिलाई में तो कई स्थानों पर शिविर लगते हैं। उन्होंने रायपुर के शिविर के बारे में बताया कि यहां पर इसकी तैयारी कर ली गई है और शनिवार से ही आने वाले खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है और उनका पंजीयन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिविर का विधिवत उद्घाटन १० अप्रैल को किया जाएगा। शिविर में टेनासिटी के साथ क्वाट्र्स और इन लाइन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में खिलाडिय़ों को फिजिकल के साथ स्केटिंग के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में ज्यादातर खिलाड़ी टेनासिटी से संबंधित हैं। इस वर्ग के स्केटिंग क्योंकि महंगे नहीं आते हैं ऐसे में खिलाड़ी इसी को चुनना ज्यादा पसंद करते हैं। बाकी वगों के स्केटिंग दो हजार से लेकर ४० हजार तक आते हैं। उन्होंने बताया कि उनको उम्मीद है कि रायपुर में १५० के आस-पास खिलाड़ी प्रशिक्षण शिविर में आ जाएंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के लिए शुल्क लिया जाएगा लेकिन यह शुल्क काफी कम होगा।

1 टिप्पणी:

ravishndtv ने कहा…

आपका ब्लॉग बहुत ही अच्छा है। अच्छा काम कर रहे हैं।

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में