गुरुवार, 2 अप्रैल 2009
राष्ट्रीय फुटबॉल की मेजबानी मांगी छत्तीसगढ़ ने
छत्तीसगढ़ फुटबॉल संघ ने राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप की मेजबानी मांगी है। यह मेजबानी करने का इच्छुक रायपुर फुटबॉल संघ है। संघ रायपुर में अंडर १६ साल बालक या फिर अंडर १३ साल बालिका वर्ग की चैंपियनशिप करवाना चाहता है। यह जानकारी देते हुए फुटबॉल संघ के मुश्ताक अली प्रधान ने बताया कि रायपुर जिला फुटबॉल संघ की बैठक में यह तय किया गया है कि संघ यहां पर एक राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन करेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश फुटबॉल संघ ने सभी जिलों संघों को पत्र लिखा था कि संघ को एक राष्ट्रीय चैंपियनशिप की मेजबानी मिल सकती है, अगर कोई जिला संघ अपने जिले में यह चैंपियनशिप करवाने का इच्छुक हो तो सूचना दे। श्री प्रधान ने बताया कि सबसे पहले हमारे जिला संघ ने प्रदेश संघ के पत्र के जवाब में उनको पत्र लिखा कर कहा है कि उनका संघ अंडर १६ साल बालक या फिर अंडर १३ साल बालिका वर्ग की चैंपियनशिप करवाना चाहता है। उन्होंने बताया कि इस चैंपियनशिप की मेजबानी का जिम्मा प्रदेश संघ को मिला तो चैंपियनशिप रायपुर में होगी। उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप में १४ से १५ लाख का खर्च आएगा। उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप की मेजबानी मिलने पर सभी मैच राजकुमार कॉलेज के मैदान में करवाएं जाएंगे। इस मैदान के अलावा शहर में और कोई मैदान राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लायक नहीं है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें