मंगलवार, 7 अप्रैल 2009
अकरम अब मैनेजर
इटली और पौलेंड के दौरे पर बुधवार को रवाना होने वाली भारतीय वालीबॉल टीम का मो. अकरम को अचानक मैनेजर बना दिया गया है। पूर्व में उनको टीम के साथ तकनीकी अधिकारी के रूप में भेजा जा रहा था। टीम के साथ दो खिलाड़ी छत्तीसगढ़ के भी जा रहे हैं। विशाखापट्नम से टीम के साथ रवाना होने के लिए पहुंचे छत्तीसगढ़ वालीबॉल संघ के महासचिव मो. अकरम को वहां पहुंचने पर मालूम हुआ कि उनको टीम के साथ अब मैनेजर के रूप में भेजा जा रहा है। उन्होंने फोन पर यह जानकारी देते हुए बताया कि अंतिम समय में टीम के मैनेजर बनकर जाने वाले पदाधिकारी का जाना टल गया जिसकी वजह से उनको यह जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने बताया कि टीम यहां से बुधवार को पहले दिल्ली जाएगी, फिर वहां से इटली के लिए रवाना होगी। उन्होंने बताया कि भारत की टीम को विश्व कप से पहले अनुभव देने के लिए भारतीय वालीबॉल फेडरेशन ने कई देशों की यात्रा करवाने का कार्यक्रम बनाया है। इसी कार्यक्रम के तहत इटली और पौलेंड के दौरे के लिए टीम का चयन किया गया है। इस चुनी गई टीम में पहली बार छत्तीसगढ़ के दो खिलाडिय़ों संतोष कुमार और हेमेन्द्र कुमार का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि इटली में १० से १३ अप्रैल तक होने वाली एक चैंपियनशिप में भारतीय टीम शामिल होगी। इस चैंपियनशिप में एक दर्जन से ज्यादा देशों की टीम खेलेंगी। इस चैंपियनशिप के बाद भारतीय टीम पौलेंड जाएगी जहां पर वह १५ से १९ अप्रैल तक पौलेंड और ब्राजील के साथ टेस्ट खेलेगी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें