शुक्रवार, 3 अप्रैल 2009

मेट्रो कोलकाता-बिलासपुर नाकआउट में

अखिल भारतीय अंतर जोन रेलवे क्रिकेट में पटियाला को अपने अंतिम मैच में भी हारा का सामना करना पड़ा। बेंगलूर ने पटियाला को पहले महज ९४ रनों पर समेट दिया, फिर जीत के ९५ रन एक विकेट खोकर ही प्राप्त कर लिए। चैंपियनशिप में एसीसीआर रेलवे बिलासपुर और मेट्रो कोलकाता की टीमों ने अपने सभी मैच जीतकर दिल्ली में होने वाली नाकआउट चैंपियनशिप के लिए पात्रता प्राप्त कर ली। डब्ल्यूआरएस के मैदान पर शुक्रवार को खेले गए मैच में बेंगलूर की टीम ने टॉस जीतकर पटियाला को पहले खेलने के लिए आमंत्रित किया। पटियाला की टीम २०.१ ओवरों में ९४ रनों पर ही सिमट गई। पटियाला के दो बल्लेबाज ही दहाई के अंकों तक पहुंच सके। इन्द्रजीत ने २४ गेंदों पर ३१ रन और जयप्रकाश ने १० गेंदों पर १३ रन बनाए। मनोज केएच ने १० ओवरों में ४० रन देकर सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। अक्षय ने २२ रनों के एवज में तीन विकेट और एम. नागराज ने १९ रन देकर दो विकेट लिए। ९५ रनों का आसान सा लक्ष्य बेंगलूर ने अक्षय (०८) का विकेट खोकर ९.४ ओवरों में ही प्राप्त कर लिया। मंगेश रेड्डी ने ३१ गेंदों पर ९ चौकों की मदद से ४६ रन बनाए। योगेश के बल्ले से २८ रन निकले। योगेश ने २६ गेंदों का सामना किया और चार चौके जड़े। आज का मैच जीतने के बाद भी बेंगलूर की टीम नाकआउट चक्र में नहीं पहुंच सकी। दिल्ली में होने वाले नाकआउट चक्र में खेलने की पात्रता एसीसीआर रेलवे बिलासपुर और मेट्रो कोलकाता को मिली। बिलासपुर ने अपने सभी मैच जीते, जबकि कोलकाता के खाते में पांच जीत के साथ एक ट्राई मैच आया। आज के मैच में चार विकेट लेने वाले मनोज मैन ऑफ द मैच रहे। मैच के अंपायर वासुदेवन और विजय प्रसाद थे। स्कोरर सचिन टांक और अभिषेक जैन थे। समापन मैच में मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक मनोज कुमार सिंह से पुरस्कार दिया।

1 टिप्पणी:

बेनामी ने कहा…

achhi khabar

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में