बुधवार, 1 अप्रैल 2009
लगी लाइट- होगी मैचों की फाइट
सप्रे स्कूल के फुटबॉल मैदान में हाई मास्क लाइट लगाने का काम नगर निगम ने किया है। इस लाइट के लगने से जहां अब रात में भी मैच हो सकेंगे, वहीं यहां पर लगने वाला असामाजिक तत्वों का जमावड़ा नहीं लगेगा। मैदान में लाइट लगते ही शेरा क्रीड़ा समिति ने जहां एक रात्रिकालीन फुटबॉल चैंपियनशिप करवाने की तैयारी प्रारंभ कर दी है, वहीं अपने प्रशिक्षण शिविर को भी रात में चलाने का फैसला किया है। सप्रे स्कूल के मैदान को लंबे समय से नगर निगम व्यवस्थित करने की कवायद कर रहा था। इस मैदान को बनाने के लिए गैलरी भी बना दी गई है, लेकिन मैदान में अभी घास लगाने का काम नहीं किया गया है। वैसे मैदान में घास भी लगाई जाएगी। फिलहाल मैदान को सुरक्षित करने के लिए हाई मास्क लाइट लगाने का काम किया गया है। शेरा क्रीड़ा समिति के मुश्ताक अली प्रधान ने बताया कि ३४ सालों से राजधानी में सक्रिय हमारा क्लब करीब दो दशक से सप्रे स्कूल में फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन कर रहा है। समिति ने लगातार सभापति रतन डागा से मांग की थी कि मैदान को ठीक करवाया जाए और यहां पर लाइट की व्यवस्था की जाए ताकि जहां रात में भी यहां पर मैच हो सके और यहां पर रात में अंधेरे के कारण होने वाली अवैधानिक गतिविधियों पर विराम लग सके। उन्होंने बताया कि समिति की मांग को गंभीरता से लेते हुए ही इस लाइट को लगाने का काम सभापति रतन डागा के निर्देश किया गया है। अब मैदान के पास बूढ़ातालाब की तरफ के स्थान में पार्क भी बनाया जाएगा ताकि लोग रात में यहां टहल सकें। अब होंगे रात में मैच :- श्री प्रधान ने बताया कि मैदान में हाई मास्क लाइट लगने के बाद अब समिति ने यहां पर सेवन-ए-साइड रात्रिकालीन चैंपियनशिप का आयोजन करने का फैसला किया है। इसी के साथ अब १० अप्रैल से शुरू होने वाले फुटबॉल के सबसे लंबे प्रशिक्षण शिविर में रात को भी खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण देने का काम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब तक ६० से ज्यादा खिलाडिय़ों ने पंजीयन करवा लिया है। इस बार शिविर में दल्लीराजहरा और चरौदा के खिलाड़ी भी आ रहे है। श्री प्रधान ने बताया कि मैदान में फुटबॉल के साथ क्रिकेट के मैच भी रात में हो सकेंगे। वैसे भी यहां पर ठंड़ के दिनों में क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन किया जाता है। इसके लिए अलग से लाइट लगानी पड़ती है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें