मंगलवार, 31 मार्च 2009
चेन्नई की जीत में प्रशांत चमके
एसआर चेन्नई ने पी. प्रशांत के हरफनमौला खेल की बदौलत पटियाला को सात विकेट से मात देकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की। पटियाला की टीम को पहले १५२ रनों पर समेटने के बाद चेन्नई ने महज १७.२ ओवरों में ही जात का लक्ष्य प्राप्त कर लिया। तीन विकेट लेने के साथ ४२ रनों की आतिशी पारी खेलने वाले पी. प्रशांत मैन ऑफ द मैच रहे। डब्ल्यूआरएस के मैदान में चल रही चैंपियनशिप में चेन्नई की टीम ने टॉस जीतकर पटियाला को पहले खेलने के लिए आमंत्रित किया। चेन्नई के कप्तान के पहले क्षेत्ररक्षण के फैसले को सही साबित करते हुए उनके गेंदबाजों ने पटियाला की पारी को १५२ रनों पर ही समेट दिया। चेन्नई के लिए पी. प्रशांत के साथ वेणमुरूगन और के. सिंगरासन ने तीन-तीन विकेट लिए। प्रशांत ने सबसे किफायती गेंदबाजी करते हुए सिर्फ १५ रन दिए। पटियाला के लिए किरणकुमार ने ७२ गेंदों का सामना करते हुए ८ चौकों की मदद से ७२ रनों की पारी खेली। दूसरे सफल बल्लेबाज दिलीप यादव रहे जिन्होंने ७६ गेंदों का सामना करके २९ रन बनाए। दिलीप ने किरण कुमार के सात छेठ विकेट के लिए ८६ रनों की साङोदारी की। इसके पहले पटियाला की टीम अपने दो मैचों में स्कोर को १०० के पार भी नहीं पहुंचा पाई थी। १५३ रनों की चुनौती को चेन्नई ने तीन विकेट खोकर १७.२ ओवरों में ही प्राप्त कर लिया। पी. प्रशांत ने धमाकेदार पारी खेलते हुए महज २२ गेंदों में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से ४२ रन बनाए। प्रशांत के अलावा एच जसरूला ने ३५ गेंदों पर ४८ रन ठोंक दिए। इन रनों में सात चौके शामिल हैं। पी. हरिराज ने ३३ गेंदों पर ३९ रन बनाए। उन्होंने छह चौके जड़े। मैच के अंपायर टीएस रावत. सुधीर वानखेड़े और मैच रेफरी एनवीआर नायडु थे। स्कोरर सचिन टांक और अभिषेक जैन थे। चैंपियनशिप में ३१ मार्च और एक अप्रैल को कोई मैच नहीं होगा। दो अप्रैल को मेट्रो कोलकाता और लखनऊ के बीच मैच खेला जाएगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें